
इस बीच, टीम अन्ना के डॉ. संजीव छिब्बर ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि केजरीवाल एंड टीम ने जनता को गुमराह किया है। उन्होंने जंतर मंतर पर किए गए ताजा आंदोलन को भारत के साथ भद्दा मजाक और जनता को गुमराह करने के लिए किया गया बताया। उनका कहना है कि राजनीति में आने की केजरीवाल ने पूरी तरह प्लानिंग कर रखी थी और वह उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि जनलोकपाल आंदोलन के नाम पर जो पैसा जुटाया गया है, वही पैसा अब केजरीवाल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए इस्तेमाल करेंगे। डॉ. छिब्बर ने कहा कि अगर टीम अन्ना राजनीति में उतरती है तो वह (डॉ. छिब्बर) अपने प्रत्याशी उतारेंगे और अपने पैसे से चुनाव लड़ेंगे। डॉ. छिब्बर लगभग शुरू से ही अन्ना के आंदोलन से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि अन्ना संत आदमी हैं, लेकिन उन्हें बदनाम कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment