Saturday, August 25, 2012

गूगल को तगड़ा झटका


अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में स्थित सैन जोस की अदालत ने इस मामले में सैमसंग को आदेश दिया कि वह एप्पल को 1.05 अरब डॉलर का हर्जाना चुकाए। अदालत के इस फैसल से सैमसंग के साथ ही सर्ज इंजन सेवा देने वाली गूगल को भी तगड़ा झटका लगा है क्योंकि सैमसंग के आईफोन में गूगल के एंड्रॉयड एप्लिकेशन का इस्तेमाल होता है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों अमेरिका की एप्पल इनकारपोरेशन और दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच पेटेंट विवाद को लेकर चली कानूनी लड़ाई आखिरकार एप्पल ने जीत ली है।सैमसंग और एप्पल के बीच पेटेंट का यह विवाद आईफोन और आईपैड से जुड़ा है। एप्पल ने वर्ष 2007 में आईफोन कारोबार में उतरने के साथ ही इसके लिए पेंटेट का आवेदन कर दिया था। इसके बाद वर्ष 2010 में कंपनी आईपैड लेकर आई। इसके बाद सैमसंग भी आईफोन लेकर बाजार में उतर गई।
एप्पल ने आरोप लगाया कि सैमसंग के नए आईफोन और आईपैड में जिस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है उस पर एप्पल का एकाधिकार है क्योंकि इसके लिए वह पहले ही पेटेंट हासिल कर चुकी है। अदालत में लंबी चली इस कानूनी लड़ाई में आखिरकार फैसला एप्पल के हक में आया।इस फैसले से दुनिया के कई देशों में सैमसंग के मोबाइल कारोबार को तगड़ा झटका लग सकता है। एप्पल सैमसंग के आईफोन सेटों की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने की मांग कर सकती है। सैमसंग ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह फैसला उपभोक्ताओं के हित में नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment