Tuesday, July 31, 2012

टीम अन्ना ने मांगी मीडिया से माफी


 नई दिल्ली: बीती रात जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के करीब 100 समर्थकों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी और नारेबाजी की। ये समर्थक शांति भूषण के भाषण के बाद उत्तेजित हो गए थे।
गांधीवादी समाजसेवक अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के अनशन का आज तीसरा दिन है। हजारे ने अपने समर्थकों द्वारा मीडिया पर किए गए हमले को लेकर अफसोस जताते हुए चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने फिर हिंसा की तो वह अनशन समाप्त कर देंगे।
अनशन पर बैठे टीम अन्ना के एक सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के साथ दुर्व्यवहार की घटना को लेकर माफी मांगी लेकिन मीडिया घरानों के मालिकों पर दोष मढ़ने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्हें यह तय करना होगा कि वह देश के साथ हैं या भ्रष्ट लोगों के साथ हैं।
अन्ना और उनके साथियों के मंच पर पहुंचने से पहले कुछ समर्थकों ने मीडिया के खिलाफ नारे लगाए।  
बीती रात जंतरमंतर पर टीम अन्ना के समर्थकों और मीडियाकर्मियों के बीच कुछ धक्कामुक्की भी हुई। अन्ना जंतरमंतर पर ही अनशन पर बैठे हैं।
टीम अन्ना के एक सदस्य शांतिभूषण ने मीडिया पर आंदोलन को सही परिप्रेक्ष्य में पेश न करने का आरोप लगाया था जिसकी वजह से यह विवाद हुआ।
‘‘द ब्रॉडकास्ट एडीटर्स एसोसिएशन’’ :बीईए: ने घटना की निंदा तथा टीम अन्ना से माफी की मांग की।
मीडिया पर हमले को लेकर अफसोस जाहिर करते हुए हजारे ने आज सुबह अपने समर्थकों से कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन अनशन को समुचित न कवरेज न दिए जाने संबंधी आरोप को लेकर मीडिया पर हमले के बारे में सुन कर उन्हें दुख हुआ है।
अन्ना ने कहा ‘‘अगर आप हिंसा करते हैं तो याद रखिये कि सरकार हमें दो दिन में कुचल सकती है। उनके पास ऐसा करने के लिए ताकत और कानून दोनों हैं। भविष्य में अगर ऐसी घटनाएं दोबारा हुईं तो मैं तत्काल अनशन समाप्त कर दूंगा।’’
उन्होंने कहा ‘‘मैं इसकी :हिंसा की: मंजूरी नहीं देता। मीडिया को अपना काम करने दीजिये। वह क्या कर रहे हैं, इसे लेकर परेशान न हों।’’
गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि अगर मीडिया कवरेज सही परिपे्रक्ष्य में नहीं है तो मीडिया को दोष देने के बजाय आत्मवलोकन कर देखें कि क्या समस्या है जिससे ऐसी खबरें आ रही हैं।
उन्होंने कहा ‘‘मीडिया पर दोष मढ़ना गलत है। मीडिया के साथ कुछ लोगों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर मुझे अफसोस है।’’
मीडिया से माफी मांगते हुए केजरीवाल ने कहा कि विरोध शांतिपूर्वक और अहिंसक तरीके से जारी रहना चाहिए। ‘‘ऐसा आचरण हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।’’
बहरहाल, उन्होंने कहा कि मीडिया घरानोंं के मालिकों को यह चयन करना होगा कि क्या वह सरकार के गलत काम में उसका समर्थन करेंगे या देश की सेवा के मिशन से जुड़ना चाहते हैं।
टीम अन्ना के एक अन्य सदस्य मनीष सिसोदिया ने कहा कि कल जो कुछ हुआ, वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा ‘‘हमारी लड़ाई मीडिया के साथ नहीं है।’’
इस बीच, डॉक्टरों ने केजरीवाल और गोपाल राय को अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है लेकिन दोनों ने ऐसा करने से मना कर दिया है। दोनों पिछले सात दिन से अनशन पर हैं और उनकी सेहत ठीक नहीं है।

चिदंबरम वित्त मंत्री, शिंदे होंगे गृह मंत्री बनें


Home Minister P. Chidambaramनई दिल्ली।। प्रेजिडेंट चुनाव के बाद केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रणव के जाने से खाली हुई वित्त मंत्री की कुर्सी पी. चिदंबरम को सौंपी गई है। वहीं ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे नए गृह मंत्री होंगे। कानून मंत्री वीरप्पा मोइली को ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कैबिनेट में फेरबदल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। प्रणव मुखर्जी के प्रेजिडेंट बनने के बाद से केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव की सुगबुगाहट थी। कैबिनेट में फेरबदल से शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सभी पहले से ही कैबिनेट मंत्री हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानंत्री मनमोहन सिंह पी. चिदंबरम को वित्त मंत्री के रूप में देखना चाहते थे। बतौर वित्त मंत्री चिदंबरम काफी अनुभवी हैं और यूपीए सरकार में वह इस पद की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुके हैं।

फिर ग्रिड ठप, 21 राज्‍यों में बिजली संकट


LIVE : फिर ग्रिड ठप, 21 राज्‍यों में बिजली संकट  नई दिल्‍ली। केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे के लाख दावों के बावजूद 24 घंटे के अंदर ही नॉर्दर्न ग्रिड एक बार फिर से फेल हो गया है। इसके अलावा ईस्‍टर्न ग्रिड भी फेल हो गया है। जिसके कारण 21 राज्‍यों की बिजली एक बार फिर से गुल हो गई है। लखनऊ के कई इलाकों में बिजली गुल है तो चंडीगढ़ में बिजली गायब हो चुकी है। रेल सेवा पर खासा असर पड़ा है। उत्‍तर रेलवे में 78 ट्रेनें रुकी हैं। दिल्‍ली में यातायात व्‍यवस्‍था बुरी तरह चरमरा गई है। मेट्रो सेवा कुछ घंटे तक ठप रहने के बाद अब आंशिक तौर पर शुरु हो गई है। 
ग्रिड फेल होने पर जानकारी देते हुए पावर ग्रिड के सीएमडी एम नायक ने कहा,  'मंगलवार दोपहर को उत्तरी, पूर्वी और उत्तर पूर्वी ग्रिड़ में दिक्कत आई है जिससे निपटने में हम जुटे हुए है। हमारी प्राथमिकता रेलवे, मेट्रो और एयरपोर्टो को सबसे पहले बिजली उपलब्ध करवाने की है। हम शाम 7 बजे तक शहरों की बिजली बहाल कर सकेंगे। उत्तरी ग्रिड में अभी तक 17 प्रतिशत, पूर्वी ग्रिड में 20 प्रतिशत और पूर्वोत्तर ग्रिड में 50 प्रतिशत बिजली बहाल कर दी गई है। हम नजदीकी राज्यों से बिजली लेकर जरूरत पूरी करने का प्रयास कर रहे हैं।'
एम नायक ग्रिड में आई खराबी का कोई ठोस कारण नहीं बता सके। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि हमारे इंजीनियर कारण तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। एम नायक ने बताया कि थर्मल पावर स्टेशन पहले शुरु करना पावर ग्रिड की प्राथमिकता है। 
बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि नार्थन और ईस्‍टर्न ग्रिड फेल हुआ लेकिन हम वै‍कल्पिक इंतजाम करने में जुटे हैं। शिंदे ने इसके लिए राज्‍यों को जिम्‍मेदार बताया है। उन्‍होंने आज फिर दोहराया कि कुछेक राज्‍यों में अधिक बिजली की मांग है, जिसका प्रभाव ग्रिड पर पड़ रहा है।

ओबामा को राष्ट्रपति चुनाव में जीत का पक्का भरोसा

 वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में जीत का भरोसा जताया है हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि मुकाबला काफी कड़ा होगा।
ओबामा ने न्यूयॉर्क में सोमवार को अपने प्रचार अभियान में कहा,  यदि आज चुनाव होते हैं तो मैं समझता हूं कि मुकाबला कड़ा होगा लेकिन मुझे लगता है कि मैं जीत जाऊंगा और अब हमारे पास 99 दिन बचे हैं। दोबारा चुनाव लड़ रहे ओबामा ने कहा कि उन्हें अपने दूसरे कार्यकाल में अपने अधूरे एजेंडे को पूरा करना होगा।
उन्होंने कहा, यदि हम यूरोप में स्थिरता ला सकें, शिक्षा में खुद को स्थापित कर सकें, विज्ञान और तकनीक, ऊर्जा तथा कई अन्य क्षेत्रों में प्रगति कर सकें तो कोई कारण नहीं कि आने वाले दशकों में अमेरिका की बादशाहत को कोई हिला सके।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है उत्तरी ग्रिड का फेल होना

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है उत्तरी ग्रिड का फेल होना नई दिल्ली: रविवार देर रात ढाई बजे जब पूरे उत्तर भारत की बिजली गुल हुई तो आम आदमी के साथ-साथ सरकार को भी पसीना आ गया। सबसे बड़ी चुनौती इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखने की तो थी ही, प्रधानमंत्री निवास जैसे महत्वपूर्ण ठिकानों की बत्ती गुल न हो यह भी सुनिश्चित करना था।
हालांकि, प्रधानमंत्री निवास पर पावर बैकअप की कई स्तरीय व्यवस्था है लेकिन यहां की बिजली आपूर्ति एक मिनट के लिए भी बाधित न हो इसके लिए ईस्टर्न ग्रिड की बिजली इस्तेमाल की गई। ईस्टर्न ग्रिड को भूटान की पनबिजली परियोजनाओं से बिजली मिलती है। दरअसल उत्तरी ग्रिड के फेल होने से न सिर्फ सरकारी कामकाज़, रेल और आम जीवन ठप हुआ बल्कि इसे राष्ट्रीय सुरक्षा पर ख़तरे के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल, उत्तर भारत को देश का पॉलिटिकल पावर सेंटर भी माना जाता है जहां देश की राजधानी दिल्ली में संसद, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री निवास जैसी महत्वपूर्ण इमारतें तो हैं ही... पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई संवेदनशील ठिकाने भी हैं। इनमें दूरसंचार, सैन्य हवाई अड्डे और रडार केंद्र शामिल हैं।
इन तमाम सुरक्षा प्रणालियों को सुचारु रूप से चलाने के लिए बिजली की बेरोकटोक आपूर्ति ज़रुरी है। जाने-माने एनर्जी एक्सपर्ट नरेन्द्र तनेजा के मुताबिक़ उत्तरी ग्रिड फेल होने से कुछ घंटो के लिए पूरा भारत पाषाण युग में चला गया।
ऐसे में भूटान की बिजली काम आई जिससे कई अहम और संवेदनशील ठिकानों को सप्लाई जारी रखा गया। इनमें एम्स जैसे अस्पताल की इमरजेंसी सेवा भी शामिल हैं। सुबह क़रीब पौने आठ दिल्ली मेट्रो की सेवा भी भूटान की बिजली से ही बहाल की जा सकी। भूटान में भारत ने कई पनबिजली परियोजनाएं बनाईं हैं। टाला परियोजना इनमें सबसे बड़ी है जहां से भारत को क़रीब 1500 मेगावाट बिजली मिलती है।
बिजली के सरप्लस वाले देशों से ज़रूरतमंद देशों तक पहुंचाने के लिए एक एशियाई ग्रिड बनाने की कोशिश चल रही है। इसके बन जाने के बाद भारत मध्य एशियाई देशों के अलावा श्रीलंका, चीन और तिब्बत जैसे देशों से भी बिजली ले सकेगा। लेकिन जानकार बताते हैं कि यह व्यवस्था शांति के हालात के लिए ठीक हो सकती है लेकिन जंग जैसी किसी हालत में भारत को अपनी बिजली पर ही निर्भर रहना होगा। इसके लिए भारत को अपने ग्रिड्स की इंटरकनेक्टिविटी दुरुस्त करने के साथ-साथ बिजली की पैदावार बढ़ाने की भी ज़रूरत है।

चिदंबरम को वित्त और शिंदे को गृह मंत्रालय का भार

 नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को वित्त मंत्री और ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे को नया गृह मंत्री बनाया जा सकता है। आज सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है। 
इसके बाद कैबिनेट में भारी फेरबदल मानसून सत्र के बाद सितंबर में किया जा सकता है। गृह मंत्री बनाए जाने के बाद सुशील कुमार शिंदे को लोकसभा में यूपीए का नेता भी चुना जा सकता है। राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे के बाद से ही वित्त मंत्री की कुर्सी खाली है। 
हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसका कार्यभार देख रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि चिदंबरम ही इस पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में कैबिनेट के अंदर सिर्फ यही बदलाव अपेक्षित है।
2008 तक चिदंबरम वित्त मंत्री थे लेकिन 2008 में 26/11 हमलों के बाद उन्हें गृह मंत्रालय की कमान सौंपी गई। 

अगर मीडिया से फिर बदसलूकी हुई, तो आंदोलन ही समाप्त कर देंगे : अन्ना

अगर मीडिया से फिर बदसलूकी हुई, तो आंदोलन ही समाप्त कर देंगे : अन्ना नई दिल्ली: टीम अन्ना के अनशन का आज सातवां दिन है। टीम अन्ना के तेवर जस के तस हैं, वहीं सरकार भी उनसे बातचीत के मूड में नजर नहीं आ रही है।
बीती रात जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के करीब 100 समर्थकों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी और नारेबाजी की। ये समर्थक शांति भूषण के भाषण के बाद उत्तेजित हो गए थे। आज टीम अन्ना मीडिया से इस घटना के लिए बिना शर्त माफी मांगी। अरविंद केजरीवाल की इस माफी के बाद अब इस बात का इंतजार हो रहा है कि मीडिया से स्वयं शांति भूषण कब माफी मांगते हैं।
अन्ना हजारे ने कहा कि उन्हें इस घटना से काफी दुख हुआ। उनका कहना है कि हाथापाई की नौबत नहीं आनी चाहिए। उनका कहना है कि पिछले 40 सालों में उन्होंने ने अनुभव किया है कि अहिंसा में बहुत शक्ति है। अन्ना हजारे ने अपने समर्थकों से कहा कि यदि ऐसा दोबारा होता तब वह इस आंदोलन को यहीं पर समाप्त कर देंगे।
दरअसल, शांति भूषण ने अपने भाषण में कहा कि कुछ चैनल जानबूझकर लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं कि अनशन में भीड़ नहीं जुट रही। इससे टीम अन्ना के समर्थक भड़क गए।
ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन ने मीडिया पर अन्ना समर्थकों के हमले की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह घटना मीडिया के काम में दखलअंदाजी है। एसोसिएशन ने मांग की है कि टीम अन्ना इसके लिए माफी मांगे।
इससे पहले, गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपने अनशन के दूसरे दिन सरकार को चेतावनी दी कि उसके विरोध प्रदर्शन की ‘लहर’ बन रही है और अगर वह सशक्त लोकपाल विधेयक नहीं लाई तो उसे सत्ता से जाना होगा।

लंदन ओलंपिकः पेस एवं वर्धन की जोड़ी अगले दौर में

लंदन। लंदन ओलंपिक में पुरूष टेनिस के डबल मुकाबले में लिएंडर पेस एवं विष्णु वर्धन की जोड़ी ने नीदरलैंड्स की जीन रोजर एवं रॉबिन हॉस को एक कड़े संघर्ष में 7-6(7-1), 4-6, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में एंट्री लिया। यह मुकाबला एक घंटा 52 मिनट तक चला। पेस- वर्धन अब सेकंड राउंड में माइकल लौड्रा और जो विलफ्राइड सोंगा, फ्रांस के साथ भिड़ेंगे। 

ब्याज दरों में नही होगा कोई बदलाव


            नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करते हुए ब्याज दरों के कोई बदलाव नहीं किया है। इसके पीछे आरबीआई ने महंगाई को एक बड़ी वजह बताया है, जो ब्याज दरों में कटौती में बाधा बनी हुई है। आरबीआई को अभी और महंगाई बढ़ने की उम्मीद है। इस बीच, रेपो रेट 8 फीसद पर बनी हुई है। केंद्रीय बैंक का मानना है कि घटती आर्थिक विकास दर को देखते हुए सरकार को ही निवेश के लिए प्रोत्साहन देना होगा। मौद्रिक नीति से पहले जरूरी है कि सरकार वित्तीय ढांचे को दुरुस्त करने के लिए खर्चो में कटौती जैसे कदम उठाए। इससे पहले अर्थव्यवस्था के ताजा हालात पर जारी अपनी रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ने कहा है कि आर्थिक विकास दर में कमी के बावजूद महंगाई में वृद्धि का जोखिम अभी बना हुआ है। इसमें मानसून की धीमी रफ्तार पर भी चिंता जताते हुए कहा गया है कि इसका असर कीमतों पर पड़ सकता है। साथ ही आपूर्ति की खराब स्थिति भी महंगाई बढ़ाने का खतरा पैदा करेगी। रिजर्व बैंक का मानना है कि महंगाई दर में बढ़ोतरी की आशंका मौद्रिक नीति के लिए बड़ी चुनौती बन कर उभरा है। जून, 2012 में ही सामान्य महंगाई की दर 7.25 प्रतिशत रही थी, जबकि उपभोक्ता मुद्रास्फीति दर 10.02 प्रतिशत तक जा चुकी है। महंगाई की ऊंची होती दर ने आरबीआई के सामने उलझन की स्थिति पैदा कर दी है।उद्योग जगत आर्थिक सुस्ती के चलते केंद्रीय बैंक से ब्याज दरों में कमी की उम्मीद कर रहा है। विकास की तिमाही दर 5.3 प्रतिशत तक घट चुकी है। मौद्रिक नीति की अपनी पिछली समीक्षा में 16 जून को भी रिजर्व बैंक ने दरों में कमी नहीं की थी।जहां तक आर्थिक विकास का सवाल है रिजर्व बैंक का मानना है कि सरकार का नीतिगत अनिर्णय, महंगाई की ऊंची दर और वैश्विक संकट चालू वित्त वर्ष 2012-13 में भी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेंगे। आर्थिक विकास की दर मौजूदा वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत से नीचे ही रहेगी। केंद्रीय बैंक द्वारा प्रायोजित प्रोफेशनल फोरकॉस्टर्स ने इस दर को घटाकर 6.5 फीसद रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई ने निवेश का माहौल बढ़ाने के लिए सरकार को तेजी से कदम उठाने की सलाह दी है। केंद्रीय बैंक ने एफडीआई और बुनियादी क्षेत्र में निवेश के रास्ते की अड़चनों को दूर करने की जरूरत भी बताई है। बैंक का मानना है कि इन सबके बावजूद सरकार को अपने खर्चो को तत्काल प्रभाव से नियंत्रित करना होगा। खासतौर पर बढ़ती सब्सिडी पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।

पी. चिदंमबरम भी पहुचें : असम


        कोकराझार। केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने असम के हिंसा प्रभावित इलाकों में लोगों से शांति से रहने को कहा और आश्वासन दिया कि हिंसा में तबाह हुए लोगों के घरों का पुनर्निर्माण करने में केंद्र और राज्य सरकार हरसंभव मदद प्रदान करेगी। असम के अशांत इलाकों में एक दिन के दौरे पर पहुंचे चिदंबरम ने प्रदेश के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि लोगों को कपड़ा, भोजन और दवाओं समेत बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया, ‘जितने भी लोगों से मैंने बात की, वे सभी अपने गांवों में लौटने को उतावले हैं। हालांकि स्वाभाविक है कि वे सुरक्षा के साथ अपने घरों का पुनर्निर्माण भी चाहते हैं। चिदंबरम से मुलाकात के दौरान लोगों ने कहा कि उन्हें दवाएं और भोजन तो मिल रहा है, लेकिन पर्याप्त कपड़े नहीं मिल रहे। इस पर मंत्री ने असम के राहत आयुक्त को कपड़ों का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोकराझार जिले में भी लोगों से मुलाकात की, जो हिंसा का केंद्रबिंदु रहा है। गृहमंत्री ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने को कहा।
चिदंबरम ने राहत और पुनर्वास कार्य को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। एक आधिकारिक आकलन के मुताबिक अभी तक 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और जातीय संघर्ष के कारण 47,936 परिवार प्रभावित हुए। हिंसा के कारण चार लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं।

एसपी नेताओं के कहने पर राहुल गांधी पर लगाया रेप का आरोप: किशोर


kishore samriteनई दिल्ली।। राहुल गांधी पर रेप के आरोप वाली याचिका दायर करने वाले समाजवादी पार्टी (एसपी) के पूर्व विधायक किशोर समरिते ने सनसनीखेज खुलासा किया है। किशोर ने कहा कि मुझे ऐसा करने के लिए मेरी तत्कालीन पार्टी ने ही कहा था। किशोर ने यह बात सुप्रीम कोर्ट को दिए बयान में कही।
किशोर ने 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिका में राहुल गांधी पर अमेठी की एक लड़की को बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया गया था।
किशोर ने यह बात तब कही, जब अखिलेश यादव की सरकार ने ऐफिडेविट में कहा कि किशोर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। किशोर ने कहा, 'इस वक्त राज्य में शासन कर रही पार्टी के सीनियर नेताओं ने जब याचिका दायर करने के लिए कहा तो मुझे ऐसा करना पड़ा। राज्य में बदले हुए राजनीतिक समीकरणों के तहत अब वे इससे पीछे हट रहे हैं। वे इससे पल्ला झाड़कर मुझे बलि का बकरा बनाना चाहते हैं।' मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की लांजी सीट से एसपी के टिकट पर विधायक रह चुके किशोर ने बताया कि वह यूपी सरकार के रवैये से हैरान हैं। किशोर ने बताया, 'मुझे 2010 में सीनियर नेताओं ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया गया था। वे नेता संसद सत्र चलने की वजह से दिल्ली में थे। वहां मुझे इस घटना के बारे में बताया गया। मैंने पहले भी जनहित में कई काम किए हैं, यह देखते हुए उन्होंने मुझसे इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका दायर करने के लिए कहा।'
उन्होंने बताया कि जब वह हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए तो सीबीआई ने उनसे पूछताछ की। उस वक्त सीबीआई को भी उन्होंने सारी बात बता दी थी। किशोर ने कहा, 'यह सब सीबीआई की उस स्टेटस रिपोर्ट में भी होना चाहिए, जो वह सुप्रीम कोर्ट में देने वाली है।'
इस मामले में 7 मार्च, 2011 को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने किशोर की याचिका को खारिज कर दिया था। हाई कोर्ट ने किशोर पर झूठे आरोप लगाने के लिए 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था और सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इलाहाबाद हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद किशोर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 6 अप्रैल को राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ चार और लोगों को नोटिस जारी किया था। राहुल गांधी ने इसी महीने ऐफिडेविट दिया था कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।

बीईए ने कहा तुरंत माफी मांगे टीम अन्ना : हमलें से आहत


हमले से आहत बीईए ने कहा तुरंत माफी मांगे टीम अन्ना नई दिल्ली। टीम अन्ना के वरिष्ठ सदस्य शांति भूषण द्वारा मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई ने एक नया मोड़ ले लिया है। अब लड़ाई टीम अन्ना और मीडिया के बीच भी होती दिखाई दे रही है। आंदोलन के समर्थकों ने सोमवार को जंतर-मंतर पर मीडिया के लोगों के साथ बदसलूकी भी की थी। इसपर ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने टीम अन्ना को माफी मांगने के लिए कहा है। वहीं, पुलिसकर्मियों के खिलाफ उकसाने वाला बयान देने पर दिल्ली पुलिस ने कुमार विश्वास के खिलाफ नोटिस जारी किया है। दरअसल जंतर मंतर पर सोमवार रात टीम अन्ना के सदस्य शांति भूषण लोगों को संबोधित कर रहे थे और शांति भूषण का कहना था कि न्यूज चैनल्स सही खबर नहीं दिखा रहे हैं। शांति भूषण ने अपने भाषण में कहा कि कुछ चैनल जानबूझकर ये दिखा रहे हैं कि अनशन में भीड़ नहीं हो रही है। मीडिया टीआरपी के लिए रिएलिटी से हेरफेर करती है।
शांति भूषण के इसी बयान के बाद वहां जमा भीड़ उतेजित हो गई और मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगी। वहां मौजूद अन्ना के समर्थकों ने मीडिया के खिलाफ नारे भी लगाए। वहीं टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी।
इसके बाद सोमवार रात करीब 10 बजे जंतर मंतर पर टीम अन्ना के कुछ समर्थकों ने अन्ना के अनशन को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई की। हाथापाई से पहले टीम अन्ना के समर्थकों और मीडियाकर्मियों में बहस भी हुई। टेलीविजन संपादकों की शीर्ष संस्था ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। बीईए ने एक बयान जारी कर टीम अन्ना से माफी की मांग की है।


Monday, July 30, 2012

रानी ने एक साल पहले ही कर ली थी शादी!


 मुंबई। फिल्म बंटी और बबली में लोगों को चकमा देने वाली बबली ने असल जिंदगी में भी अपने फैंस को चकमा दे दिया है। कई वर्षो से रानी मुखर्जी और निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा के बीच अफेयर की खबरें आती रही हैं, लेकिन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी। अब खबर है कि खंडाला गर्ल रानी ने आदित्य के साथ पिछले साल दीपावली के आसपास गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।  सूत्रों के मुताबिक,एक लंबे अंतराल के बाद रानी की दो फिल्में तलाश और अइया रिलीज होने वाली है। दोनों नहीं चाहते कि उनकी शादी की खबर से फिल्म पर असर पड़े। 41 वर्षीय आदित्य और रानी इन दोनों फिल्मों के रिलीज हो जाने के बाद अपनी शादी की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि रानी बहुत पहले से ही चोपड़ा परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं। अभी हाल ही में जब आदित्य कट्रीना कैफ और शाहरुख खान के साथ लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो रानी भी वहां मौजूद थीं।
यहां तक की उन्होंने अपना जन्मदिन भी आदित्य के साथ ही मनाया था। यही नहीं हाल ही में आदित्य ने उन्हें सवा करोड़ रुपये की ऑडी कार भी उपहार में दी थी। सूत्रों के मुताबिक यशराज बैनर में हर कोई रानी को भाभी कहकर संबोधित करता है।