Wednesday, August 1, 2012

मैं आत्महत्या की कोशिश नहीं बलिदान दे रहा हूं : केजरीवाल

 नई दिल्ली। अनशन पर बैठे टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार मुझे जबरन उठाने की कोशिश न करे। मैं आत्महत्या करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। बलिदान देने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकारी डॉक्टरों पर भरोसा नहीं है। वह आज से डॉक्टरों को रिपोर्ट देना बंद कर देंगे। वहीं अन्ना हजारे ने अपने साथियों की भावना की प्रशंसा करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक लोकपाल नहीं बन जाता, हम अनशन जारी रखेंगे। गौरतलब है कि सरकार की ओर से बयान आया था कि टीम अन्ना के लोग आत्महत्या का प्रयास कर रही है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी। अन्ना ने कहा कि अनशन करना कोई दोष तो नहीं है। हम अपने देश के लिए लड़ रहे हैं। केजरीवाल और गोपाल राय की तबीयत बुधवार को और खराब हो गई है। इन्हें किसी भी वक्त अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। डायबिटीज के मरीज केजरीवाल को बुखार है इस कारण में वह अभी अनशन के लिए जंतर-मंतर पर नहीं आए हैं। वहीं टीम अन्ना के साथ अनशन पर बैठे 17 लोगों की हालत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच, केजरीवाल व गोपाल राय ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार उनके अनशन को जबरदस्ती तुड़वाने की कोशिश न करें। पिछले 8 दिन से अनशन पर बैठे केजरीवाल और गोपाल राय की स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है, जिसके मद्देनजर डाक्टर उनको अपना अनशन समाप्त करने की सलाह दे रहे हैं। अनशन पर बैठे केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि सरकार उन्हें गिरफ्तार करने या जबरदस्ती अस्पताल में भेजने की कोशिश न करें, यह सरकार के लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मेरे वकील ने बताया कि सरकार मेरे इस तरह के बयान पर मुझे गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने भी इस तरह अनशन करते हुए चेतावनी दी थी, लेकिन उस दौरान ब्रिटिश राज ने भी कानून के तहत उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो यह सरकार सरकार अंग्रेजी हुकूमत से भी ज्यादा बर्बर हो जाएगी।
दूसरी ओर, अन्ना भी सरकार के इस रवैये से खासा नाराज नजर आ रहे है। उन्होंने सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों के अनशन स्थल के आस-पास आने पर भी रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि वह सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों से कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर अब भी गौर नहीं करती है तो वह पद्मभूषण सम्मान लौटा देंगे।

No comments:

Post a Comment