Thursday, August 23, 2012

सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित


नई दिल्ली। कोयला ब्लॉक आवंटन मामले संसद की कार्यवाही में आज फिर हंगामा ही हावी होता दिखाई दे रहा है। इसके पहले सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सासंदों ने प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग पर जमकर हंगामा किया जिसके बाद दोनों ही सदनों को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। सएजी) की रपट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए विपक्ष ने लोकसभा एवं राज्य सभा में गुरुवार को भी जमकर हंगामा किया। इस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी है। संसद की कार्यवाही में आज फिर हंगामा ही हावी होता दिखाई दे रहा है। सुबह 11बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने शोरगुल शुरू कर दिया और वे अध्यक्ष के आसन के समक्ष जाकर नारेबाजी करने लगे। इसकी वजह से लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। राज्य सभा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जिसकी वजह से सभापति हामिद अंसारी को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। वहीं संसद में जारी गतिरोध पर सरकार ने बीजेपी से किया संपर्क किया है। सरकार के प्रस्ताव पर बीजेपी ने सोमवार तक पत्ते खोलने की बात कही है।संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले गुरुवार को बीजेपी की बैठक हुई। इसके बाद पार्टी सूत्र ने बताया कि लोकसभा से सभी सांसदों के इस्तीफे की रिपोर्ट पूरी तरह से मनगढ़ंत है। पार्टी ने संसदीय समितियों और जेपीसी छोड़ने की बात से भी इनकार किया और कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।भ्रष्टाचार पर सत्ताधारी गठबंधन यूपीए और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच तनातनी अब चरम पर पहुंच गई है। संसद में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर दोनों में छिड़ी जंग के बीच 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही जेपीसी में भी कांग्रेस और बीजेपी में मोर्चा खुल गया है। जेपीसी से बीजेपी सांसदों के वॉकआउट के बाद कांग्रेस को डर सता रहा है कि मुख्य विपक्षी पार्टी दबाव बनाने के लिए लोकसभा से अपने सांसदों के सामूहिक इस्तीफे दिलवा सकती है। हालांकि, बीजेपी ने संसदीय समितियों और लोकसभा से उसके सासंदों के संभावित इस्तीफे की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।

No comments:

Post a Comment