Wednesday, August 1, 2012

काम करके मुलायम की नाराजगी दूर करना चाहते हैं अखिलेश

लखनऊ।। मुलायम सिंह यादव की नाराजगी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि उनकी नाराजगी की कुछ वजहें होंगी लेकिन मैं काम करके उसे दूर करने की कोशिश करूंगा।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश में अपने ही बेटे की सरकार से नाराजगी जताई थी। मुलायम सिंह यादव ने कहा था , 'मैंने सरकार को रिजल्ट देने के लिए 6 महीने का वक्त दिया था। 4 महीने बीत चुके हैं। जनता के बीच जो संदेश जाना चाहिए, वह नहीं जा पाया है।' मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर एसपी की एक मीटिंग में मुलायम ने अपनी नाराजगी जताई थी। मीटिंग में पार्टी के विधायकों के साथ विधानसभा स्पीकर माता प्रसाद पांडे, मुख्यमंत्री अखिलेश समेत तमाम मंत्री भी शामिल थे। 100 दिन पूरे होने पर अखिलेश सरकार को 100 में 100 नंबर देने वाले मुलायम ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की असली परीक्षा होने वाली है। कार्यकर्ताओं की सुनवाई का न होने का जिक्र करते हुए मुलायम ने कहा था, 'इनके दम पर ही हम सत्ता में आए हैं। इसकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' किसी का सीधे नाम न लेते हुए पार्टी में उभरे मतभेदों पर मुलायम ने कहा, 'अगर किसी को आपस में किसी से शिकायत है तो अपनी बात नेतृत्व के सामने रखें। उसे सार्वजनिक करने से पार्टी को नुकसान होता है।'
मंत्रियों के काम से नाराजगी जाहिर करते हुए मुलायम ने कहा था, 'केवल 2-4 मंत्री अपने विभाग पर सही से ध्यान दे रहे हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन सबकी रिपोर्ट मिल रही है। जनता ने हमें बहुत उम्मीद से सत्ता दी है, उसे निराश नहीं करना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment