Saturday, August 4, 2012

तीन साल के मासूम के साथ अत्याचार के आरोप में मां-बाप को सजा

shauryaनई दिल्ली।। अपने मासूम बेटे शौर्य पर तरह-तरह के अत्याचार करने वाले 'जल्लाद' मां-बाप को दिल्ली की एक कोर्ट ने 10-10 साल कैद की सज़ा सुनाई है। शौर्य के पिता ललित बलहारा आर्मी में मेजर जैसे वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं। ललित बलहारा और उनकी दूसरी पत्नी यानी शौर्य की सौतेली मां प्रीति बलहारा ने मासूम पर इतने अत्याचार किए थे कि वह शारीरिक रूप से विकलांग तक हो गया। शौर्य अब 13 साल का है। लेकिन 3 साल की उम्र से ही वह इस कदर जुल्म का शिकार हुआ कि वह अभी भी उस सिंड्रोम से बाहर नहीं निकल पाया है।
3 साल के शौर्य को कई-कई दिन तक भूखा-प्यासा कमरे में बंद रखा जाता था। इसकी वजह से उसकी हालत विकलांगों की तरह हो गई। उसे इतनी बुरी तरह मारा-पीटा जाता था कि उसकी हालत अधमरे की तरह हो जाती थी। शौर्य की हालत ऐसी थी कि करीब 2 साल तक ज्यादातर समय वह हॉस्पिटल में ही रहा। उसे कभी हड्डी टूटने की वजह से तो कभी मस्तिष्क में खून के रिसाव की वजह से और कभी दांत टूटी हालत में तो कभी अधमरी स्थिति में हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया। शौर्य की यह हालत किसी हादसे की वजह से नहीं बल्कि उसके मां-बाप के जुल्म की वजह से हुई थी।

No comments:

Post a Comment