
जकारिया ने साहित्यिक चोरी की बात मानी थी। उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी और कहा था कि ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं किया। इससे पहले वॉशिंगटन पोस्ट ने जकारिया से माफी मांगी थी। अखबार ने उन पर साहित्यिक चोरी का एक और आरोप लगाया था। सीएनएन और टाइम ने कहा कि फरीद का मशहूर कॉलम और शो द संडे टॉक अब फिर से शुरू हो जाएंगे। टाइम के बयान में कहा गया है, 'हमने टाइम के लिए लिखे गए फरीद जकारिया के हर कॉलम की गहन जांच की है। हम इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हैं कि उनके हालिया स्तंभों में इस्तेमाल की गई भाषा के पीछे कोई मंशा नहीं थी। यह एक अलग तरह की घटना है जिसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है।'
No comments:
Post a Comment