Thursday, August 23, 2012

यंग इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में

टाउन्सविले।। यंग इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड प के  फाइनल में पहुंच गई है। बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मैच में उसने न्यू जीलैंड को 9 रन से हरा दिया। भारत का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने कप्तान उनमुक्त चंद के साथ मिल कर बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। 
 
प्रशांत ने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 104 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। उनमुक्त ने 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाए।  प्रशांत चोपड़ा (52 रन) और बाबा अपराजित (44 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 9 विकेट पर 209 का स्कोर बनाया। इस औसत से स्कोर के बाद बोलर्स ने जान लड़ाकर बोलिंग कर न्यू जीलैंड को 9 विकेट पर 200 रन पर रोक दिया। भारत की तरफ से संदीप शर्मा, हरमीत और रविकांत ने 2-2 विकेट लिए, जबकि पासी, बाबा अपराजित ने एक-एक विकेट झटके। डेविडसन को पासी ने रविकांत के हाथों 6 रन पर कैच कराया, तो कार्टर 30 रन पर रविकांत का शिकार बने। हॉर्ने और यंग को हरमीत ने पविलियन की राह दिखाई। सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।प्रशांत चोपड़ा ने 52 रन, बाबा अपराजित ने 44 रन और कप्तान उनमुक्त चंद ने 31 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। कीवी टीम के लिए बेन हॉर्ने ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।भारत को पहला झटका कैप्टन उन्मुक्त चंद के रूप में लगा। वह 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबा अपराजित ने मोर्चा संभाला। पाकिस्तान के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में शानदार फिफ्टी जड़ने वाले अपराजित इस मैच में भी पूरे रंग में नजर आए।

No comments:

Post a Comment