संसद के मानसून सत्र के दौरान सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने छह अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
यह बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि विभिन्न दलों के नेताओं से यह आश्वासन लिया जा सके कि करीब एक महीने तक चलने वाले संसद सत्र के दौरान जब मुद्दे उठाये जाएं, तब कामकाज बाधित नहीं हो।
विपक्ष संसद सत्र के दौरान भ्रष्टाचार, महंगाई और सूखा सहित विभिन्न मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाने की योजना बना रही हैं।
सत्र से पहले कांग्रेस लोकसभा में सदन के नेता के नाम की घोषणा कर सकती है जो प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के कारण खाली हो गया है।
प्रणब सरकार के संकटमोचक के रूप मे जाने जाते थे और कई बार विकट परिस्थतियों से उबारने में उनकी अहम भूमिका रही।
यह बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि विभिन्न दलों के नेताओं से यह आश्वासन लिया जा सके कि करीब एक महीने तक चलने वाले संसद सत्र के दौरान जब मुद्दे उठाये जाएं, तब कामकाज बाधित नहीं हो।
No comments:
Post a Comment