NRHM घोटाले में पूर्व अधिकारी गिरफ्तार
लखनऊ।। सीबीआई ने 10,000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के संबंध में कथित भूमिका के चलते उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाली एक कंपनी के पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है । सूत्रों ने बताया कि मैसर्स श्रीटन इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक जी के बत्रा को एजेंसी द्वारा गहन पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया ।
सीबीआई अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक अभय कुमार वाजपेयी, उत्तर प्रदेश जल बोर्ड के पूर्व महाप्रबंधक पी के जैन, परिवार कल्याण के पूर्व महानिदेशक एस पी राम और व्यापारी सौरभ जैन भी शामिल हैं ।
एजेंसी ने कल इस मामले में दिल्ली कार्यालय में उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण के पूर्व महानिदेशक आर आर भारती और लखनउ कार्यालय में दो व्यापारियों वी गोयल और नीरज उपाध्याय से पूछताछ की थी । सूत्रों के मुताबिक, करोड़ों रुपए के इस घोटाले में अब तक की पूछताछ में कई अहम सुराग सामने आए हैं ।
एक सूत्र ने बताया, ‘जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिनकी जांच चल रही है ।’ इसके पहले सीबीआई ने चार जनवरी को इस घोटाले के संबंध में देश भर में लगभग 60 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिनमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाह का घर भी शामिल था । कुशवाह का इस घोटाले के संबंध में नाम आने के बाद मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें पार्टी से बख्रास्त कर दिया था । कुशवाहा अब भाजपा में शामिल हो गए हैं ।
No comments:
Post a Comment