'आज हो सकती यूपी मे हुए घोंटाले मे बडी गिरफ्तारियां'
लखनऊ।यूपी मेडिकल घोटाले में आज सीबीआई बड़ी कार्रवाई कर सकती है। इस घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को वरिष्ठ आईएएस अफसर और पूर्व प्रमुख सचिव परिवार कल्याण प्रदीप शुक्ल से कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। आईबीएन7 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप शुक्ल समेत तमाम बड़े लोगों को सीबीआई आज गिरफ्तार कर सकती है । सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को पता चला है कि शुक्ल तीन साल के भीतर 12 बार विदेश यात्राएं कर चुके हैं जिनपर उन्होंने 35 लाख से भी ज्यादा खर्च किए हैं। ये यात्राएं शुक्ल ने सरकार को बताए बगैर की है। आईबीएन7 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया हुआ है। इनमें कुछ सीनियर प्रशासिनक अधिकारी भी शामिल हैं, जिनके घर पिछले दिनों सीबीआई के छापे पड़े थे। गौरतलब है कि 19 जनवरी को सीबीआई ने प्रदीप शुक्ल के चालीस ठिकानों पर छापे मारे थे। जो अधिकारी और ठेकेदार पूछताछ के लिए दिल्ली में हैं उनमें शामिल हैं पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रदीप शुक्ल, पैकफेड के एमडी वीके चौधरी, यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्व एमडी देवेन्द्र मोहन, यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियर एमके जैन और अरविंद राय, नेहरु युवा केंद्र, लखनऊ के संयोजक डीके सिंह, यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम एसवी पांडे, पैकफेड के चीफ इंजीनियर एमएम त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment