Friday, January 20, 2012

मार्च तक कंपाएगी सर्दी ला नीना का असर
नई दिल्ली. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोहरे ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से को ढक लिया है। कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर से कम है। आईजीआई एयरपोर्ट पर मौजूद दोनों रनवे पर विमानों की आवाजाही बंद है। आईजीआई एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से 9 फ्लाइटें रद करनी पड़ी हैं वहीं, 65 उड़ानों पर देरी का असर पड़ा है। वहीं 6 फ्लाइटों के रूट में बदलाव करना पड़ा है। कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हरियाणा के पलवल में कोहरे के चलते हुए एक सड़क हादसे में पांच जानें चली गई हैं। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। कोहरे और सर्दी के असर से सिर्फ आम लोग परेशान नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मैं कोहरे के छंटने का इंतजार कर रहा हूं ताकि दिल्ली छोड़कर श्रीनगर जा सकूं। इस समय मेरे पास बहुत फालतू वक्त है।'मौसम के जानकारों की मानें तो हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी से आपको जल्दी छुटकारा नहीं मिलने वाला है। इनके मुताबिक इस साल सर्दी मार्च तक रहेगी, जिसमें तापमान सामान्य से काफी कम रहने की उम्मीद है। मौसम में इस बदलाव के लिए    लानीना को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। लानीना और अगले दो महीनों में भारत में गिरते पारे की संभावना के बीच सीधा रिश्ता है। पुणे स्थित मौसम विभाग के निदेशक डीएस पाई के मुताबिक, 'ला नीना और ठंड के बीच संबंध बहुत सामान्य नहीं है, लेकिन ला नीना की वजह से ठंड बढ़ने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। ला नीना की स्थिति मार्च तक रहेगी।' 'ला नीना' का स्पेनिश भाषा में मतलब 'लड़की' होता है। दक्षिण प्रशांत महासागर के समुद्री सतह पर तापमान के सामान्य से नीचे गिरने को ही ला नीना कहते हैं।  

No comments:

Post a Comment