पर्थ में भी टीम इंडियां पस्त : हार के कगार पर
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया ने अक्रामक ढंग से की। लेकिन , उसका इस तरह का खेल ज्यादा देरतक नहीं चल सका। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका उमेश यादव ने दिया। 74 के निजी स्कोर पर यादव ने कोवानको बोल्ड कर दिया। कोवान ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। कोवान और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 214रनों की साझेदारी की।
शॉन मार्श एक बार फिर नाकाम रहे। 11 के निजी स्कोर पर यादव ने उन्हें भी पविलियन भेज दिया। अब वॉर्नरका साथ देने आए पूर्व कप्तान पॉन्टिंग , लेकिन उन्हें भी उमेश यादव ने टिकने का मौका नहीं दिया। 7 रन केनिजी स्कोर पर उमेश की सीधी गेंद पर पॉन्टिंग बोल्ड हो गए। इसके कुछ ही देर बाद इशांत शर्मा ने वॉर्नर कोभी चलता कर दिया। वॉर्नर ने 159 गेंदों पर 180 रन बनाए। अपनी बेहतरीन पारी में वॉर्नर ने 20 चौके और 5खूबसूरत छक्के लगाए।इशांत और उमेश यादव द्वारा विकेट लेने के बाद जहीर खान ने भी अपना जलवा दिखाया। सबसे पहले जहीरखान ने कप्तान क्लार्क को 18 रन के निजी स्कोर पर पविलियन भेजा। अपने अगले ही ओवर में जहीर ने ब्रैडहैडिन को भी आउट कर दिया। हैडिन खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट हसी के रूप में गिरा। 14 के निजी स्कोर पर विनय कुमार ने हसी को आउट किया। पीटर सिडल को उमेश यादव ने आउट किया। सिडल ने 30 रन बनाए। कुछ ही देर बाद उमेश ने रयान हैरिस को भी पविलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट हिल्फेनहॉस के रूप में गिरा। हिल्फेनहॉस को 6 रन के निजी स्कोर पर वीरेंद्र सहवाग ने आउट किया।
No comments:
Post a Comment