एयर इडियां के पायलट हडताल पर
कोहरे के बाद अब पायलटों की हड़ताल से यात्री परेशान
नई दिल्ली।। वेतन और भत्ते नहीं मिलने से नाराज एयर इंडिया के पायलटों का एक धड़ा शुक्रवार आधी रात से हड़ताल पर चला गया। कई पायलट ने शनिवार सुबह ड्यूटी पर आने के बजाय बीमार होने की सूचना भिजवा दी। उनकी हड़ताल का असर शनिवार को एयर इंडिया की उड़ानों पर भी दिखाई दे रहा है। सुबह 8 बजे तक दिल्ली से एयर इंडिया की एक भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी।
शनिवार की सुबह 12 पायलटों के 'बीमार' पड़ने के चलते छुट्टी पर होने के कारण दिल्ली से नागपुर, अहमदाबाद, चेन्नै, लेह, बेंगलुरु, बागडोगरा, अमृतसर और कोलकाता की उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने इन शहरों को जाने वाली सुबह की उड़ानों को दिन में बाद में जाने वाली उड़ानों के साथ जोड़ दिया है। इस प्रकार सुबह रद्द की गई फ्लाइट्स के यात्री दिन में अपने गंतव्यों की ओर जा सकेंगे।'
वेतन और भत्तों का भुगतान नहीं होने के चलते एयर इंडिया पायलटों के एक तबके ने शुक्रवार को फैसला किया था कि आधी रात से 'वेतन नहीं...काम नहीं' आंदोलन शुरू किया जाएगा। पायलटों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नै में बैठक की थी और आंदोलन पर जाने का फैसला किया था।
शनिवार की सुबह 12 पायलटों के 'बीमार' पड़ने के चलते छुट्टी पर होने के कारण दिल्ली से नागपुर, अहमदाबाद, चेन्नै, लेह, बेंगलुरु, बागडोगरा, अमृतसर और कोलकाता की उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने इन शहरों को जाने वाली सुबह की उड़ानों को दिन में बाद में जाने वाली उड़ानों के साथ जोड़ दिया है। इस प्रकार सुबह रद्द की गई फ्लाइट्स के यात्री दिन में अपने गंतव्यों की ओर जा सकेंगे।'
वेतन और भत्तों का भुगतान नहीं होने के चलते एयर इंडिया पायलटों के एक तबके ने शुक्रवार को फैसला किया था कि आधी रात से 'वेतन नहीं...काम नहीं' आंदोलन शुरू किया जाएगा। पायलटों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नै में बैठक की थी और आंदोलन पर जाने का फैसला किया था।
No comments:
Post a Comment