मासूम लड़ रही है मौत की लड़ाई
नई दिल्ली एम्स ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती 2 साल की बच्ची मौत से जंग लड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि दिमाग में लगी गंभीर चोट के कारण वह कभी भी कोमा में जा सकती है। 14 साल की एक किशोरी ने उस बच्ची की मां होने का दावा किया है। किशोरी का कहना है कि तनाव और गुस्से के चलते उसने इस मासूम की कई बार पिटाई की, जिससे उसकी यह हालत हो गई। चाइल्ड वेलफेयर समिति के मुताबिक मासूम के सिर में कई गंभीर चोटें है। इससे वह कोमा में भी जा सकती है। उसके गाल जले हैं और बांह की कई हड्डियां भी टूट गई है। वह किशोरी दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में रहती है। उसके पिता ने उससे कई बार मारपीट की इसलिए वह घर से भाग गई। उसने 6 साल अनाथालय में बिताए हैं। मई 2011 में बाप की पिटाई से तंग आकर संगम विहार की रहने वाली किशोरी, राजकुमार (टैक्सी ड्राइवर) नामक दोस्त के साथ मुनरिक भाग गई। बाद में वे दोनों द्वारका चले गए जहां वे पति-पत्नी की तरह रहने लगे। हालांकि पुलिस का कहना है कि राजकुमार ने ही तीन महीने पहले ही बच्ची को यहां लाया था। हालांकि राजकुमार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उससे पूछताछ जारी है। 22 साल के राजकुमार (टैक्सी ड्राइवर) नामक उस युवक की पहले ही शादी हो चुकी है। मां के मरने के बाद युवती के पिता ने दूसरी शादी कर ली। एम्स फिलहाल उसका सारा खर्च उठा रहा है।
No comments:
Post a Comment