बर्फबारी जारी, कश्मीर मे टूटा 16 साल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली. कश्मीर घाटी में सोमवार को भी बर्फबारी जारी है। श्रीनगर सहित कई जगहों पर बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद है।श्रीनगर- मुजफ्फराबाद बस सेवा भी बंद है और हवाई उड़ानें भी प्रभावित हैं। दिल्ली-एनसीआर में रविवार देर रात बारिश हुई, जिसके बाद ठंड बढ़ गई है। रविवार के सुहावने मौसम के बाद सोमवार की सुबह लोगों को एक बार फिर सर्दी का अहसास हुआ। हालांकि कोहरा नहीं होने के चलते लोगों को दफ्तर जाने में खास परेशानी नहीं झेलनी पड़ी।जम्मू कश्मीर में रविवार की सुबह से जारी ताजा बर्फबारी के बाद पूरा क्षेत्र भीषण ठंड की चपेट में है। भारी हिमपात के कारण पानी के नल जम गए, सड़क पर फिसलन बढ़ गईं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। साथ ही जम्मू श्रीनगर राजमार्ग को बंद कर दिया गया, जिसके कारण घाटी में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत बढ़ गई और जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।मौसम विभाग के मुताबिक, घाटी में 1995 के बाद यह सर्वाधिक बर्फबारी है। कई इलाकों में बर्फ की आठ इंच से सवा फुट तक मोटी परत जम गई है। डल झील के बड़े हिस्से में पानी जम गया है। राजमार्ग के बंद होने से घाटी में आवश्यक वस्तुओं और खासकर रसोई गैस की किल्लत बढ़ गई है।पिछले दो दिनों से तापमान में अत्यधिक गिरावट के कारण बिगड़ी स्थिति और भी खराब हो गई है। श्रीनगर में शनिवार को ही तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया था।
No comments:
Post a Comment