NRHM घोटाले के आरोपी सुनील ने की खुदखुशी
लखनऊ।। यूपी के बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाला मामले में आज एक और आरोपी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक जल निगम के प्रोजेक्टर मैनेजर सुनील वर्मा ने सुबह 8:30 बजे लखनऊ के विकास नगर स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली है। पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से जख्मी वर्मा ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि सुनील वर्मा वर्तमान में प्रोजेक्ट मैनेजर हेडक्वार्टर की पोस्ट पर तैनात थे। जानकारों के मुताबिक इससे पहले जब प्रोजेक्ट की टेक्निकल सेंक्शनिंग मिली थी तो वो जूनियर इंजीनियर थे। इस पूरे प्रोजेक्ट को टेक्नीकल सेंक्शन देने वाले पहले अधिकारी थे। एनआरएचएम घोटाले में ये चौथी मौत है। वर्मा का नाम इस घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज पहली एफआईआर में था। इस घोटाला के सिलसिले में सुनील वर्मा के घर छापे पड़े थे और सीबीआई ने 4 जनवरी को उनसे पूछताछ की थी। । सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी की वजह से वर्मा पिछले काफी दिनों से तनाव में थे। और उनकी गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती थी। गौरतलब है कि यूपी मेडिकल घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। आज भी पूछताछ के लिए सीबीआई ने दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को बुलाया है। NRHM घोटाला दो सीएमओ और एक डिप्टी सीएमओ की मौत के बाद सामने आया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस घोटाले की जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई की एक स्पेशल टीम इस घोटाले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment