Tuesday, January 31, 2012


 काग्रेंस ने आज जारी किया यूपी में 'घोषणापत्र'
लखनऊ. यूपी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आरक्षण कार्ड खेलते हुए कांग्रेस ने कोटे में कोटा देने का वादा किया है। इसमें अति दलितों और अल्पसंख्यकों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है। कांग्रेस मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि, सत्ता में आने पर पांच साल में 20 लाख रोजगार दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। पर्याप्त रोजगार का सॉजन हो इसके लिए मुख्यमंत्री के अधीन एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। तकनीकी संस्थाओं में बीपीएल, अल्पसंख्यक, एससी और एसटी छात्रों को विशेष रूप से दाखिल किया जाएगा। सिब्बल ने कहा कि, हर जिले में महिला पुलिस थाना बनाया जाएगा। उसमें एक महिला आफिसर होगी। कन्या सशक्तिकरण योजना के तहत लड़कियों की उम्र 18 वर्ष होने पर 50 हजार रुपए और हाईस्कूल पास करने 1 लाख रूपया देने की बात कही गई है। हमारा लक्ष्य है कि हर घर में पढ़ाई हो, हर गांव में स्कूल हो। 2000 परिवारों में इंटरमीडिएड कालेज की स्थापना की जाएगी। 500 नए माडल स्कूल बनाए जाएंगे। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को यूपीए सरकार की योजना के तहत 4.5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। अति दलितों को कोटे में कोटा देने की व्यवस्था की जाएगी। अल्पसंख्यकों को जनसंख्या के आधार पर कोटा दिया जाएगा। पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि, यूपी के बड़े महानगरों में दिल्ली की दर्ज पर मेट्रो रेल शुरू की जाएगी। शहरों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। सिब्बल ने सफाई पर जोर देते हुए कहा कि, राज्य में हर तरह की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

No comments:

Post a Comment