'उत्तराखण्ड से शुरू होगा टीम अन्ना का अभियान'
टीम अन्ना पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में शनिवार से प्रचार की शुरुआत करेगी। अभियान की शुरुआत उत्तराखंड के हरिद्वार से होगी। टीम अन्ना ने फरवरी में मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश में प्रचार अभियान का कार्यक्रम बनाया है। हालांकि टीम अन्ना ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी दल को निशाना नहीं बनाएगी । गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे की अगुआई में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अनुसार टीम अन्ना सबसे पहले 21 जनवरी को उत्तराखंड का तीन दिवसीय दौरा करेगी। इसके बाद टीम अन्ना दो दिन के लिए 24 और 25 जनवरी को पंजाब को दौरा करेगी। उसके बाद वह वापस उत्तराखंड आ जाएगी, जहां 27 और 28 जनवरी को दौरा करेगी। फरवरी के महीने को मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश में प्रचार अभियान के लिए रखा गया है, जहां टीम अन्ना दो से 25 फरवरी तक दौरा करेगी। इसके बाद टीम अन्ना गोवा जाएगी, जहां 28 और 29 फरवरी तथा एक मार्च को प्रचार अभियान चलाएगी। हालांकि इस दौरे में अन्ना शामिल नहीं होंगे। अन्ना की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। टीम अन्ना का कहना है कि इस बार भ्रष्टाचार के विरोध में टीम अन्ना जो अभियान चलाएगी, उसमें किसी भी पार्टी का विरोध नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 8 फरवरी को है। टीम अन्ना अपने अभियान से पहले दिल्ली में 26 जनवरी को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जनसभा करेगी । टीम अन्ना की कोर कमेटी ने पहले निर्णय किया था कि वह विधानसभा चुनाव में सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेगी, लेकिन अब टीम अन्ना ने कहा है कि वह कांग्रेस या किसी भी पार्टी के खिलाफ प्रचार नहीं करेगी। टीम अन्ना भ्रष्ट उम्मीदवारों के खिलाफ मुहिम चलाएगी।
No comments:
Post a Comment