ध्यानचंद, नार्गे को भारत रत्न : सचिन को नही
नई दिल्ली।भारत सरकार आज भारत रत्न के नामों का ऐलान करेगी। खबर है कि नामों पर आखिरी सहमति बन गई है। आईबीएन7 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन को अभी भारत रत्न के लिए इंतजार करना होगा। इस साल जो नाम भारत रत्न के लिए भेजे गए हैं वो हैं हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद और पर्वतारोही तेनजिंग नोर्गे का है । आईबीएन7 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज होने वाले ऐलान में सचिन तेंदुलकर का नाम भारत रत्न में शुमार नहीं है। जिन दो लोगों को भारत रत्न दिया जाएगा वो हैं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और धरती के शिखर यानि माउंट एवरेस्ट पर फतह पाने वाले पहले भारतीय तेनजिंग नोर्गे शेरपा । गौरतलब है कि मेजर ध्यानचंद और तेनजिंग नोर्गे शेरपा भारत रत्न के हकदार हैं लेकिन जिस शिद्दत से पिछले काफी वक्त से सचिन को भारत रत्न देने की हर तरफ से लगातार मांग उठी, उसी के बाद सरकार ने भारत रत्न चुनने का दायरा बढ़ाया। अब किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शख्स को भारत रत्न दिया जा सकता है। इससे पहले भारत रत्न सिर्फ कला, साहित्य, विज्ञान और लोकसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वालों को ही दिया जा सकता था मालूम हो कि क्रिकेट की दुनिया में अगर किसी के सामने सबका सिर झुकता है तो वो हैं सचिन रमेश तेंदुलकर। शतकों के शतक की दहलीज पर खड़ा, टेस्ट क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक। 21 साल तक लगातार बिना रुके खेलने का माद्दा। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।
No comments:
Post a Comment