'देहरादून : टीम अन्ना पर फेंका जूता'
'राहुल को भी दिखाए काले झण्डें'
नई दिल्ली/लखनऊ. देहरादून में टीम अन्ना के मंच पर जूता फेंका गया है, तो कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को बांदा के बाद सोनभद्र में भी विरोध का सामना करना पड़ा है। सोनभद्र के दुद्धी में कुछ लोगों ने कांग्रेस के युवा नेता को काले झंडे दिखाकर अपने विरोध का इजहार किया। प्रदर्शनकारी योग गुरु बाबा रामदेव के समर्थक बताए जा रहे हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले बांदा में भी योग गुरु के समर्थकों ने राहुल गांधी की सभा में उन्हें काली पट्टी और झंडे दिखाए थे, जिसके बाद राहुल सभा छोड़कर चले गए थे। इससे पहले उमा भारती पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की टिप्पणी के विरोध में बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने राहुल का पुतला जलाया और प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि राहुल गांधी उमा भारती से माफी मांगें। शनिवार को लखनऊ में बीजेपी की नेता उमा भारती ने कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है। लखनऊ में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमा ने कहा, 'राहुल ने मेरा अपमान किया है। उन्होंने मेरे लिए असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया है। राहुल गांधी चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। राहुल कई प्रधानमंत्रियों के रिश्तेदार हैं। मैं गरीब परिवार की बेटी हूं। संघर्ष की राजनीति की है। पार्टी छोड़ी लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। मैंने तिरंगे के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ा है।' कुछ दिनों पहले बांदा में एक सभा में राहुल गांधी ने कहा था कि उमा भारती मध्य प्रदेश से भगाई गईं तो उत्तर प्रदेश में आ गईं। इस पर उमा ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल को मेरे ऊपर टिप्पणी करने से पहले अपनी मां का बैकग्राउंड याद रखना चाहिए।मुसलमानों को दिए जा रहे आरक्षण पर बीजेपी के नेता ने कहा, 'बिना आरक्षण दिए ही, मुसलमानों का विकास हो सकता है।' अन्ना हजारे के बाबत पूछे गए सवाल पर उमा ने कहा, 'मैं अन्ना का बहुत सम्मान करती हूं। वे सिद्धपुरुष हैं। उन्हें अराजनैतिक रहते हुए अपना आंदोलन चलाते रहना चाहिए।' उमा ने कहा, 'धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इस तरह का काम करने वालों को देश से बाहर खदेड़ देना चाहिए।'
No comments:
Post a Comment