'मोदी का आज गोधरा में सदभावना उपवास'
गोधरा: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोधरा में सद्भावना उपवास कर रहे हैं। गोधरा वही जगह है, जहां से साल 2002 में दंगों की शुरुआत हुई थी, लेकिन इस बार मोदी यहां के मुसलमानों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सद्भावना उपवास में आने वाले मुसलमानों के लिए यहां खास इंतजाम किए गए हैं और उनके लिए अलग पंडाल लगाए गए है, जहां वे जुमे की नमाज अदा कर सकें। मोदी के साथ-साथ उनके विरोधियों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उनके उपवास के दौरान कई एनजीओ ने विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया है, तो कांग्रेस ने सद्भावना उपवास के विरोध में सतकर्म उपवास करने का फैसला किया है। इससे पहले मोदी ने कल वलसाड में सद्भावना उपवास किया था।
No comments:
Post a Comment