Saturday, January 14, 2012


अंगारों पर चलने के दौरान मची भगदड़, 12 की मौत
  रतलाम. मध्‍य प्रदेश के रतलाम में भगदड़ से मरने वालों की संख्‍या 12 हो गई है। शुक्रवार देर रात चेहल्‍लुम के दौरान आग से पार करने की रस्‍म निभाने के दौरान हादसा हुआ था।    हादसा रतलाम के जावरा में हुआ। जिस जगह यह धार्मिक आयोजन हुआ था, वह काफी संकरा था। निकलने का रास्‍ता भी एक ही था। हजारों की तादाद में लोग जमा हुए थे।   हादसे में घायल छह लोगों का रतलाम के जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।  जावरा में हुसैन टिकरी की दरगाह है। यहां हर साल चेहल्लूम के मौके पर लाखों लोग पहुंचते हैं और जलते अंगारों पर चलते हैं। इस बार भी यहां करीब डेढ़ -दो लाख लोग पहुंचे थे और श्रद्धालुओं की दो से तीन किलोमीटर लंबी लाइन लगी थी।  रात के करीब एक बजे किसी ने आग में कुछ डाल दिया। इसके बाद वहां धक्कामुक्की शुरू हो गई और भगदड़ मच गई।  जिला कलेक्टर ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। डीएम ने मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए और घायलों को पांच-पांच हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की है। लेकिन बीजेपी जिलाध्याक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।                        

No comments:

Post a Comment