Monday, January 23, 2012


    चार लेखकों ने छोड़ा जयपुर : गिरफ्तारी के डर से
जयपुर. जयपुर साहित्य महोत्सव में सलमान रुश्दी की विवादास्पद किताब सटैनिक वर्सेज के अंश पढ़ने वाले चार लेखकों ने गिरफ्तारी के डर से शहर छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक महोत्सव के आयोजकों ने चारों लेखकों से अनौपचारिक तौर पर कहा था कि वे महोत्सव छोड़ दें। सलमान रुश्दी द्वारा जयपुर न आने का फैसला किए जाने के बाद चार लेखकों-हरि कुंजरू, अमिताव कुमार, रुचिर जोशी और जीत ने बीते शुक्रवार को महोत्सव के मंच पर प्रतिबंधित किताब के अंश  पढ़े थे। महोत्सव के निदेशक और मशहूर इतिहासकार विलियम डेलिरिंपल ने इस बारे में कहा, 'इन लेखकों को गिरफ्तार किए जाने की आशंका थी। एमएफ हुसैन के वकील ने इन लेखकों से साहित्य सम्मेलन छोड़कर चले जाने की सलाह दी थी। हम लोग उनके संपर्क में हैं। हमें नहीं मालूम है कि यह गिरफ्तार किए जाने वाला अपराध है या नहीं। हम लोग कानून के दायरे में रुश्दी का समर्थन कर रहे हैं।साहित्य महोत्सव के आयोजकों का कहना है कि चारों लेखकों ने विवादित किताब के अंश पढ़ने का फैसला खुद किया था। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने आयोजकों से वह वीडियो फुटेज मांगा है, जिसमें चारों विवादित किताब के अंश पढ़ रहे हैं।

 

No comments:

Post a Comment