कांग्रेस ने किया 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी
लखनऊ।। कांग्रेस ने 'विजन 2020' डॉक्यूमेंट में पांच साल में 20 लाख युवकों को रोजगार और हर गांव में बिजली का वायदा किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने कमर कर ली है। इसके तहत शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना 'विजन 2020' डॉक्यूमेंट जारी किया। इसमें कई लोक लुभावन वायदे किये गये हैं। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि विजन और घोषणापत्र में थोड़ा फर्क है। उन्होंने कहा कि 'विजन 2020' डाक्यूमेंट में उत्तरप्रदेश के लिए विकास का रोडमैप तैयार किया गया है और इसका आधार यूपीए सरकार का अब तक का किया गया काम है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के लिए 9-10 प्रतशित विकास का लक्ष्य रखा गया है. यूपी में 20 लाख नौकरियां पैदा करने और कई डेवलप्मेंट केन्द्र खोले जाने की योजना। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की आवश्यकता है। इसके तहत प्राथमिक से लेकर उच्य शिक्षा में सुधार लाया की योजना है। उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज में आरक्षण नीति को तार्किक बनाया जाएगा। अल्पसंख्यक, पिछड़ों को पर्याप्त अवसर देने का प्रयास किया गया है। डॉक्यूमेंट लखनऊ के पार्टी दफ्तर में जारी किया गया। इस मौके पर लखनऊ में केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, बने प्रसाद वर्मा और यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी मौजूद थी। 'विजन 2020' डॉक्यूमेंट एक साथ राज्य के 10 जोन्स में जारी किया गया। इसके तहत गोरखपुर में आपीएन सिंह और दिग्विजय सिंह, वाराणसी में मोहन प्रकाश, इलाहाबाद में जयराम रमेश, आगरा में राज बब्बर, कानपूर में श्रीप्रकाश जायसवाल, मुरादाबाद में पीएल पुनिया. मेरठ में शीला दीक्षित, झांसी में कपिल सिब्बल और शाहजहांपुर में जितिन प्रसाद ने डॉक्यूमेंट जारी किया। कांग्रेस के मुताबिक 'विजन 2020' डॉक्यूमेंट में अगले आठ वर्षों में कांग्रेस की विचार धारा को जनता के बीच ले जाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment