अब नहीं दिखेंगी राजनीति में 'हिलेरी'
वाशिंगटन: बीते 20 सालों से राजनीति की धमक से घिरी अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि वह जल्द ही इससे अलग होना चाहती हैं और अगर बराक ओबामा दोबारा राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो उनकी प्रशासन में बने रहने की कोई इच्छा नहीं है। हिलेरी ने कहा कि वह इतने वर्षों में भारी दबाव के बीच थक गई हैं और अब राजनीति से अलग होना चाहती हैं। पूर्व प्रथम महिला ने कहा है कि उनका विदेशमंत्री का कार्यकाल फिर से निभाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने गुरुवार को विदेश विभाग में अपने सहयोगियों से कहा कि वह ओबामा द्वारा अगला विदेश मंत्री नामांकित किए जाने तक पद पर बने रहेंगी। हिलेरी ने कहा, ‘‘मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रपति अगला विदेश मंत्री नामांकित कर दें, तब तक मैं विदेशमंत्री बनी रहूंगी। 20 सालों तक अमेरिकी राजनीति में रहने और चुनौतियों के बीच समझ सकती हूं कि मैं कितना थकी हुई हूं।’’ हिलेरी के पति बिल क्लिंटन 1993 से 2001 तक राष्ट्रपति रहे। इसके बाद वह न्यूयॉर्क से सीनेटर बनीं और अब ओबामा प्रशासन में विदेश मंत्री हैं।
No comments:
Post a Comment