मुझे कांग्रेस की ज़रूरत नही : ममता
नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच रिश्ते खटाई में पड़ते नज़र आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल की फायर ब्रैंड नेता ममता बनर्जी ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस की कोई जरूरत नहीं है और वह अकेले दम पर चुनाव लड़ सकती हैं। ममता ने इस बाबत कहा, मैंने सिंगूर और नंदीग्राम में अपने दम पर लड़ाई लड़ी। मुझे उनकी कोई जरूरत नहीं है। वे एक ही चीज हमेशा कहते रहते हैं। लोकपाल बिल पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए ममता ने कहा, 'उन्होंने लोकायुक्त को लोकपाल के दायरे में जबर्दस्ती डाल दिया। अगर उन्हें लगता है कि वे सीपीआई (एम) के साथ काम कर सकते हैं तो उनके जाने के लिए दरवाजे खुले हुए हैं।'
ममता ने केंद्र की सत्ता पर काबिज कांग्रेस की पेट्रोल के दाम को लेकर भी आलोचना करते हुए कहा, 'वे पेट्रोल के दाम बढ़ाने की जुगत में हमेशा लगे रहते हैं।' दूसरी ओर, कांग्रेस भी ममता बनर्जी और उनकी सरकार की आलोचना में पीछे नहीं है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने ममता की नाराजगी पर कहा, 'सरकार में समझ का अभाव है। उन्हें नहीं पता है कि सरकार कैसे चलाई जाए और किस तरह का तंत्र लागू किया जाए।' कांग्रेस ने तृणमूल की इस बात के लिए भी आलोचना की थी कि राज्यसभा में पार्टी ने वामपंथी दलों का साथ दिया।
कांग्रेस और तृणमूल के बीच मतभेद उस समय बहुत ज़्यादा गहरे हो गए, जब ममता ने इंदिरा भवन का नाम बदलकर क्रांतिकारी बंगाली कवि काजी नजरूल इस्लाम के नाम पर प्रस्ताव रखा। ममता के इस फैसले का कांग्रेस के नेता कडा़ विरोध कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment