भारतीय प्रवासी सम्मेलन आज से जयपुर में शुरू
जयपुर: तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस शनिवार से गुलाबी नगरी जयपुर में शुरू हो गया। प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन रविवार को करेंगे।
प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री रविवार को प्रवासी भारतीय दिवस का विधिवत उद्घाटन करेंग। समारेाह की मुख्य अतिथि त्रिनिडाड टोबेगो की प्रधानमंत्री बिसेसर होगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि, उनके मंत्रालय के सचिव परवेज दीवान और सीआईआई के अध्यक्ष बी मथ्थूमत्त सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
इसका आयोजन प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं भारतीय उद्योग परिसंघ के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। शनिवार को वैश्विक भारतीय समावेशी विकास विषय पर आयोजित सत्र के मुख्य वक्ता भारतीय मूल के अप्रवासी भारतीय होंगे जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है। मुख्य वक्ताओं में अनिता सिंह, रेनू खातोर, लक्ष्मी प्रतूरी, लार्ड करण बिलमोरिया शामिल हैं। जारी बिडला आडिटोरियम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के कारण पासधारियों को भी कडी जांच के बाद मुख्य भवन में प्रवेश दिया जा रहा है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल समापन सत्र में चुनिंदा उद्योगपतियों को सम्मानित करेंगी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार शाम तक जयपुर पंहुचेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले प्रतिनिधि देर रात से ही जयपुर पहुंचने लगे। जयपुर में मौसम साफ होने के कारण सांगानेर हवाई अडडे पर आने वाली उडानों के संचालन पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पडा है।
No comments:
Post a Comment