ब्रिटिश मीडिया ने भी उडाया भारत के पीएम का मजाक
'टाइम'
पत्रिका में भारत के प्रधानमंत्री को अंडर एचीवर कहने का मामला
अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक अन्य ब्रिटिश अखबार ने मनमोहन सिंह के लिए अपशब्दों
का इस्तेमाल किया है। ब्रिटिश अखबार 'द इन्डिपेन्डेन्ट'
ने मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी का पालतू कहा है। हालांकि कुछ ही
घंटे बाद अंग्रेजी अखबार के इस वेबसाइट ने अपने शीर्षक से 'पालतू' शब्द को हटाकर 'कठपुतली' शब्द लिख दिया, और फिर तीसरी बार 'अंडर एचीवर' शब्द से संबोधित किया है। इस ब्रिटिश अखबार ने प्रधानमंत्री के
विषय में manmohan singh - india's saviour
or sonia's poodle? (मनमोहन सिंह : रक्षक या सोनिया का पालतू)
शीर्षक से सोमवार को एक आलेख लिखा है। इस लेख में कहा गया है कि मनमोहन सिंह की
समस्याओं में से एक यह है कि उनके पास कोई वास्तविक राजनीतिक ताकत नहीं है,
बल्कि उनकी प्रधानमंत्री के रूप में मौजूदगी सोनिया गांधी के
कारण बनी हुई है। इस कारण कभी-कभी वह अपने कैबिनेट को भी नियंत्रित नहीं कर पाते
हैं। बाद में अखबार ने अपने शीर्षक को बदलकर manmohan singh - india's saviour or sonia's
puppet? (मनमोहन सिंह : भारत का रक्षक या कठपुतली), कर दिया। फिर तीसरी बार अखबार
ने अपने शीर्षक में बदलाव करते हुए लिखा manmohan singh - india's saviour or just 'the underachiever'? (मनमोहन सिंह : भारत का रक्षक
या सिर्फ अंडर-एचीवर)। आलेख लिखने वाले एंड्रयूज बनकॉम्ब के अनुसार 'हालांकि पूरे प्रशासन के लिए उन्हीं को जिम्मेदार
ठहराया जाना अनुचित हो सकता है, लेकिन यदि वह इतिहास में अपने लिए बेहतर
स्थान बनाना चाहते हैं, तो अब उन्हीं को कोई कदम उठाना होगा।'
No comments:
Post a Comment