उपराष्ट्रपति चुनाव : एनडीए ने जसवंत सिंह को उतारा मैंदान में
उपराष्ट्रपति
चुनाव में जसवंत सिंह एनडीए के उम्मीदवार होंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण
आडवाणी ने एनडीए की बैठक के बाद जसवंत सिंह के नाम की घोषणा की। आडवाणी ने बताया
कि जसवंत सिंह के नाम पर एनडीए के सभी घटक दलों की सहमति है। जसवंत सिंह ने एक मत
से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर एनडीए के प्रति आभार व्यक्त किया
है। उल्लेखनीय है कि यूपीए ने मौजूद उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी को दोबारा इस
पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।
आडवाणी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा 'हम यूपीए को वॉकओवर नहीं दे सकते, इसलिए गठबंधन ने जसवंत सिंह का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया है'। आडवाणी ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के भूमिका पर सवाल उठाए। राष्ट्रपति पद पर पीए संगमा की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले जेडीयू तथा शिवसेना भी जसवंत का समर्थन करेंगी। जेडीयू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपराष्ट्रपति पद को लेकर एनडीए के साथ हैं, और वे जसवंत सिंह का समर्थन करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव पर एनडीए का कुनबा बिखर गया था, हालांकि एनडीए के घटक दल इस बार थोड़ा संभलकर फैसला करना चाहते हैं। वहीं, शिवसेना ने भी राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी को भले ही समर्थन दे दिया हो, लेकिन उपराष्ट्रपति के मुद्दे पर वो एनडीए के साथ ही है। उपराष्ट्रपति का चुनाव सात अगस्त को है। अभी तक के हालात में एनडीए के पास जीत का आंकड़ा नहीं दिख रहा है।
आडवाणी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा 'हम यूपीए को वॉकओवर नहीं दे सकते, इसलिए गठबंधन ने जसवंत सिंह का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया है'। आडवाणी ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के भूमिका पर सवाल उठाए। राष्ट्रपति पद पर पीए संगमा की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले जेडीयू तथा शिवसेना भी जसवंत का समर्थन करेंगी। जेडीयू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपराष्ट्रपति पद को लेकर एनडीए के साथ हैं, और वे जसवंत सिंह का समर्थन करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव पर एनडीए का कुनबा बिखर गया था, हालांकि एनडीए के घटक दल इस बार थोड़ा संभलकर फैसला करना चाहते हैं। वहीं, शिवसेना ने भी राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी को भले ही समर्थन दे दिया हो, लेकिन उपराष्ट्रपति के मुद्दे पर वो एनडीए के साथ ही है। उपराष्ट्रपति का चुनाव सात अगस्त को है। अभी तक के हालात में एनडीए के पास जीत का आंकड़ा नहीं दिख रहा है।
No comments:
Post a Comment