अमेरिका भी आया सुखे की चपेट में : बढेगी महंगाई
अमेरिका में भयंकर सूखे के हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिका के
कृषि मंत्री टाम विल्सैक ने कहा है कि इसके कारण खाद्य कीमतों की दरों में भारी
बढ़ोतरी हो सकती है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, अमेरिका की 61 फीसदी जमीन सूखे से प्रभावित है। सूखे
का फसलों पर असर हो रहा है। उन्होंने बताया, 78 फीसदी
मक्के की फसल सूखे से प्रभावित इलाकों में है। वहीं, 77 फीसदी
बोई गई सोयाबीन भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, हमारी 38
फीसदी मक्के की फसल को खराब माना जा रहा है, 30 फीसदी सोयाबीन की स्थिति भी बेहद खराब है। इस साल फसल पहले से काफी कम
होने की आशंका है। विल्सैक ने कहा, इससे कीमतों में
उल्लेखनीय वृद्धि होगी। एक जून से अब तक एक बुशेल करीब 77.2 किलोग्राम
मक्के की कीमत 7.88 डॉलर हो गई है। एक बुशेल सोयाबीन की कीमत
24 फीसदी तक बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि संघ सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए
आपात कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके तहत सरकार कुछ क्षेत्रों को चारागाह के तौर
पर खोलने जा रही है। उन्होंने कहा, पशुपालक चारे
की बढ़ती लागत को देखते हुए जानवरों की संख्या को कम करना शुरू करेंगे। इससे कुछ
समय के लिए बीफ, पोल्ट्री और पोर्क की कीमतों में थोड़ी कमी
आएगी, लेकिन थोड़े समय बाद ही इसमें फिर तेजी के आसार दिखने
लगेंगे। विल्सैक ने कहा, इस साल के अंत और अगले साल के
शुरुआती महीनों में कीमतें बढ़ेंगी। प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की कीमत भी फसल से
प्रभावित होगी। उन्होंने कहा, अमेरिकी कृषि निर्यात में भी
गिरावट की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment