लन्दन ओलंपिक की मशाल आज होगी बिग बी के हाथों में
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और फिल्म निर्माता-निर्देशक करन
जौहर के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी
ओलंपिक की मशाल थामने के लिए लंदन आमंत्रित किया है। अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट
करके इस बात की पुष्टि की है। वह गुरुवार सुबह 10:30 बजे
साउथ वार्क में ओलंपिक की मशाल लेकर दौड़ेंगे। गौरतलब है कि गुरुवार को ओलंपिक टार्च रिले का अंतिम दिन भी है।
अमिताभ ने अपने ट्वीट में कहा कि यह मेरे और मेरे देश के लिए गर्व व सम्मान की बात
है। इसके बाद से उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। लोगों का मानना है कि
अमिताभ बच्चन के लंदन आने से ओलंपिक में भारतीय दल का मनोबल बढ़ेगा।मशाल 70 दिनों तक घूमने के बाद 27 जुलाई को लंदन के ओलंपिक
स्टेडियम में पहुंचेगी। मशाल यात्रा ब्रिटेन में दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में
स्थित कॉर्नवॉल के इलाके-लैंड्स एंड से क्लिक करके शुरू हुई थी। शुद्धता की प्रतीक
ओलंपिक मशाल को 10 मई को प्राचीन ओलंपिक खेलों की जन्मस्थली
ओलपिंया में शीशे का प्रयोग कर सूर्य की किरणों से प्रच्जवलित किया गया था,
लेकिन आधुनिक ओलंपिक में सबसे पहले ओलंपिक मशाल को 1928 में एम्सटर्डम ओलंपिक में ही जलाया गया था।
No comments:
Post a Comment