हाल ही में आई रपटों में कहा जा रहा था कि करीना अक्टूबर में विवाह करने को लेकर उत्साहित नहीं हैं और वह फिलहाल अपनी फिल्म परियोजनाओं पर ध्यान देना चाहती हैं।
जब करीना की नई फिल्म 'हीरोइन' का ट्रेलर जारी होने के अवसर पर उनसे उनकी विवाह योजनाओं के विषय में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, इंतजार कीजिए, सैफ इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।
वर्तमान में करीना मधुर भंडारकर की 'हीरोइन' में व्यस्त हैं। यह उनके लिए एक खास फिल्म है। वह कहती हैं कि यह फिल्म एक अभिनेत्री के रूप में उनकी यात्रा की एक महत्वपूर्ण फिल्म है।
उन्होंने कहा, मेरा हमेशा से हीरोइन बनने का सपना था। मेरी यात्रा अद्भुत रही है लेकिन मधुर भंडारकर की 'हीरोइन' के बिना यह अधूरी ही रहती।
'हीरोइन' 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। अर्जुन रामपाल ने भी इसमें अभिनय किया है।
No comments:
Post a Comment