Wednesday, July 25, 2012

प्रणव दा ने देश के 13 वें राष्ट्रपति की शपथ
संसद का सेंट्रल हॉल आज ऐतिहासिक घटना का गवाह बना। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सरोश होमी कपाडिया ने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति बने हैं।
इस मौके पर ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, विदेशी राजनयिक, संसद सदस्य और प्रशासन तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
शपथ लेने से पहले प्रणब मुखर्जी ने महात्मा गांधी और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं की समाधि पर जा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मर्सिडीज बेंज एस-600 में सवार प्रणब सबसे पहले राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने वीर भूमि पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

No comments:

Post a Comment