Saturday, July 28, 2012

मोदी का इंटरव्यू लेने पर शाहिद सिद्दीकी को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता


मोदी का इंटरव्यू लेने पर शाहिद सिद्दीकी को एसपी से निकाला  नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दीकी को नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने की सजा मिली है। उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। शाहिद सिद्दीकी ने पिछले दिनों नरेन्द्र मोदी का इंरव्यू लिया था जिसमें मोदी ने कहा था कि अगर वो गुजरात दंगों के दोषी हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। गौरतलब है इसी साल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले 8 जनवरी को शाहिद सिद्दीकी को समाजवादी पार्टी में शामिल किया गया था। उस वक्त खुद मुलायम सिंह यादव और आजम खान की मौजूदगी में वो पार्टी में आए थे। उस वक्त शाहिद आरएलडी में थे। एसपी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि शाहिद सिद्दीकी समाजवादी पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शाहिद सिद्दीकी जैसे लोग रोजाना कहते हैं कि वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं तो मुझे स्पष्ट करना पड़ा कि वो पार्टी के नेता नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हो सकता है कि शाहिद सिद्दीकी मोदी के पास जाने वाले हो, हमे उनसे कोई मतलब नहीं है।
मालूम हो कि उर्दू साप्ताहिक नई दुनिया के संपादक शाहिद सिद्दीकी को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर मैं गुजरात दंगों का गुनहगार हूं तो मुझे फांसी पर लटका दो। कवर पेज इंटरव्यू नई दुनिया के संपादक और समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद शाहिद सिद्दीकी ने लिया है। छह पेज के इस इंटरव्यू में गोधरा कांड के बाद गुजरात दंगों, गुजरात में मुस्लिमों की हालत और कई अन्य संवेदनशील मुद्दों पर बात की गई।

No comments:

Post a Comment