Friday, July 20, 2012

'रुस व चीन' के वीटो पर भारत ने जताया खेद
 भारत ने सुरक्षा परिषद में सीरिया के खिलाफ ब्रिटेन द्वारा लाए गए प्रस्ताव के पारित न होने पर खेद जताया है। भारत ने कहा है कि सीरिया संकट के संदर्भ में विश्व के सभी देशों को एक जुटता प्रदर्शित करने की जरूरत है। प्रस्ताव पर रूस और चीन के वीटो पर खेद जताते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में भारतीय प्रतिनिधि हरदीप पुरी ने कहा कि सदस्य देशों को लचीला रुख अपना कर आम राय कायम करनी चाहिए। उन्होंने कहा‌ कि सीरिया के हालात चिंताजनक हैं और वहां अब तक हजारों नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके हैं।
सुरक्षा परिषद में लाए गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने की बाबत पुरी ने बताया कि भारत चाहता है कि सीरिया में हिंसा खत्म हो। उन्होंने सीरिया में हुई आतंकवादी वारदातों को कायरतापूर्ण करार देते हुए उनकी निंदा की। भारत आम तौर पर सुरक्षा परिषद में रूस के रुख से सहमत रहता है लेकिन इस बार उसने अलग हट कर मतदान किया। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने मतदान में भाग नहीं लिया।


No comments:

Post a Comment