इस्लामाबाद।। पाकिस्तानी प्रेजिडेंट आसिफ अली जरदारी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान दौरे का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। मनमोहन साथ ही पंजाब प्रांत में अपनी पुश्तैनी शहर का भी दौरा कर सकेंगे। दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के जरिए मनमोहन को भेजी चिट्टी में जरदारी ने कहा, ' मुझे आपको पाकिस्तान दौरे के लिए आमंत्रित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।' जरदारी ने सुझाव दिया कि अगर मनमोहन की यात्रा नवंबर में गुरुनानक की जयंती के मौके पर होती है तो पाकिस्तान की जनता को बेहद खुशी होगी। दोनों देशों के बीच धार्मिक सद्भाव को भी बढ़ावा मिलेगा। गुरुनानक जयंती इस साल 28 नवंबर को मनाई जाएगी। जरदारी ने वादा किया है कि वह प्रधानमंत्री के लिए उनके पुश्तैनी शहर गाह का दौरा करने का भी इंतजाम करेंगे।
No comments:
Post a Comment