वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में जीत का भरोसा जताया है हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि मुकाबला काफी कड़ा होगा।
ओबामा ने न्यूयॉर्क में सोमवार को अपने प्रचार अभियान में कहा, यदि आज चुनाव होते हैं तो मैं समझता हूं कि मुकाबला कड़ा होगा लेकिन मुझे लगता है कि मैं जीत जाऊंगा और अब हमारे पास 99 दिन बचे हैं। दोबारा चुनाव लड़ रहे ओबामा ने कहा कि उन्हें अपने दूसरे कार्यकाल में अपने अधूरे एजेंडे को पूरा करना होगा।
उन्होंने कहा, यदि हम यूरोप में स्थिरता ला सकें, शिक्षा में खुद को स्थापित कर सकें, विज्ञान और तकनीक, ऊर्जा तथा कई अन्य क्षेत्रों में प्रगति कर सकें तो कोई कारण नहीं कि आने वाले दशकों में अमेरिका की बादशाहत को कोई हिला सके।
ओबामा ने न्यूयॉर्क में सोमवार को अपने प्रचार अभियान में कहा, यदि आज चुनाव होते हैं तो मैं समझता हूं कि मुकाबला कड़ा होगा लेकिन मुझे लगता है कि मैं जीत जाऊंगा और अब हमारे पास 99 दिन बचे हैं। दोबारा चुनाव लड़ रहे ओबामा ने कहा कि उन्हें अपने दूसरे कार्यकाल में अपने अधूरे एजेंडे को पूरा करना होगा।
उन्होंने कहा, यदि हम यूरोप में स्थिरता ला सकें, शिक्षा में खुद को स्थापित कर सकें, विज्ञान और तकनीक, ऊर्जा तथा कई अन्य क्षेत्रों में प्रगति कर सकें तो कोई कारण नहीं कि आने वाले दशकों में अमेरिका की बादशाहत को कोई हिला सके।
No comments:
Post a Comment