Saturday, July 21, 2012


पवार की बेरूखी पर बोंले एंटनी : सरकार मे सब समान है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री एके एंटनी का कहना है कि मंत्रिमंडल में कोई जूनियर सीनियर नहीं है, सब बराबर हैं। रक्षा मंत्री ने नौसैनिक पोत आईएनएस सह्याद्रि के भारतीय नौसेना में शामिल होने के मौके पर यह बात कही। हालांकि एंटनी ने प्रेस सम्मेलन शुरू होने से पहले सुझाव जारी किया था कि इस मंच से राजनीतिक सवाल नहीं पूछे जाएं लेकिन इसके बावजूद जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने इस बहस को खारिज कर दिया।   केंद्र की राजनीति में पिछले आठ साल से सबसे शांतिप्रिय माने जाने वाले घटक दल एनसीपी ने अब दूसरों के मुकाबले खुद की उपेक्षा देखते हुए सरकार पर आंखें तरेर दी हैं। सरकार में नंबर 2 के ओहदे को झगड़े की मुख्य वजह माना जा रहा है। प्रणब की सरकार से विदाई के बाद हुई पहली कैबिनेट बैठक में पवार प्रधानमंत्री के बराबर में नंबर 2 सीट पर बैठे थे, जबकि अगली कैबिनेट बैठक में इस सीट पर रक्षा मंत्री एके एंटनी को बिठाया गया। पवार को तब एंटनी के बराबर में (नंबर 3) की कुर्सी दी गई।  हालांकि एनसीपी का कहना है कि विवाद की जड़ सिर्फ सरकार में नंबर दो और तीन की नहीं है, बल्कि वह गठबंधन में अपनी मौजूदा हैसियत को और बढ़ाना चाहती है। साथ ही भविष्य की राजनीति को देखते हुए वह भ्रष्टाचार और महंगाई पर हो रही यूपीए सरकार की बदनामी से भी दूरी बनाना चाहती है।

No comments:

Post a Comment