नई दिल्ली।। प्रेजिडेंट चुनाव के बाद केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रणव के जाने से खाली हुई वित्त मंत्री की कुर्सी पी. चिदंबरम को सौंपी गई है। वहीं ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे नए गृह मंत्री होंगे। कानून मंत्री वीरप्पा मोइली को ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कैबिनेट में फेरबदल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। प्रणव मुखर्जी के प्रेजिडेंट बनने के बाद से केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव की सुगबुगाहट थी। कैबिनेट में फेरबदल से शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सभी पहले से ही कैबिनेट मंत्री हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानंत्री मनमोहन सिंह पी. चिदंबरम को वित्त मंत्री के रूप में देखना चाहते थे। बतौर वित्त मंत्री चिदंबरम काफी अनुभवी हैं और यूपीए सरकार में वह इस पद की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानंत्री मनमोहन सिंह पी. चिदंबरम को वित्त मंत्री के रूप में देखना चाहते थे। बतौर वित्त मंत्री चिदंबरम काफी अनुभवी हैं और यूपीए सरकार में वह इस पद की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment