उन्होंने आगे जोड़ा, ‘यहां पर चार राष्ट्रसंत हैं। मुनि तरुण सागर महाराज, बाबा रामदेव, नरेंद्र मोदी और चौथा बोलने वाला मैं खुद।’ इस पर मोदी ने हाथ जोड़ कर प्रतिक्रिया दी।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया क्षेत्र में योगदान के लिए दर्डा को तरुण क्रांति पुरस्कार मिला। बाद में जब मोदी की बोलने की बारी आई तो उन्होंने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कहा, ‘दर्डा ने जो कहा उसको लेकर मैं चिंतित हूं। उन्होंने मुझे शेर कहा है। इस वजह से संभव है कि कांग्रेस उन्हें निलंबन पत्र थमा दे। फिर विचार आया कि नहीं, दर्डा जी मीडिया पर्सन हैं। इसलिए कांग्रेस उनके साथ समाजवादी पार्टी जैसा बर्ताव नहीं करेगी।’
No comments:
Post a Comment