Tuesday, July 24, 2012


इराक मे खेली गई खून की होली : 107 की मौंत 
बगदाद। इराक में सोमवार का दिन दो साल में सबसे खौफनाक रहा। 18 शहरों में बम हमलों और गोलीबारी की 27 वारदात हुईं और 107 लोगों की मौत हो गई। 214 घायल हो गए। ये हमले अलकायदा आतंकी गुट की धमकी के एक दिन बाद ही हुए हैं। उसने रविवार को ही एक बयान में हमले तेज करने और उन इलाकों पर फिर कब्जा करने की धमकी दी थी जहां से वह अमेरिकी सेनाओं के कारण पीछे हट गया था। हमले चंद घंटों के अंतराल पर सुरक्षा बलों के ठिकानों और सरकारी दफ्तरों के आसपास हुए।,  सबसे बड़ा हमला ताजी कस्बे में हुआ जहां एक कार धमाके और कई दूसरे विस्फोटों में 42 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। बगदाद के सद्र, हुसैनिया और यारमुक इलाकों मे बम धमाकों में १५ लोगों की मौत हो गई और 43 जख्मी हुए हैं।
आतंकियों ने इराक के धुलूइया कस्बे में स्थित एक सैन्य अड्डे पर भी हमला किया जिसमें 15 इराकी सैनिकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। अन्य जगहों पर हुए हमलों में 35 लोग मारे गए और 100 से अधिक जख्मी हो गए।

  

No comments:

Post a Comment