राष्टपति चुनाव : मतदान खत्म रविवार को 'आऐगा फैसला'
देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए गुरुवार को मतदान संपन्न हो
गया। राष्ट्रपति चुनाव में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए
अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा
स्वराज और लालकृष्ण आडवाणी सहित सांसदों और विधायकों ने अपना वोट डाला। इसके साथ ही यूपीए के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी और भाजपा समर्थित
उम्मीदवार पीए संगमा के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। राज्यसभा
सचिवालय ने सुचारु तौर पर मतदान कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए थे। चुनाव के
नतीजे 22 जुलाई को आएंगे।
सांसदों ने संसद भवन और विधायकों ने अपने-अपने प्रदेश की राजधानियों में सुबह 10 से शाम पांच बचे तक वोट डाला। सांसदों के लिए संसद भवन के कमरा नंबर-63 को मतदान केंद्र बनाया गया था। विभिन्न राज्यों के आठ विधायकों के आग्रह पर उन्हें भी संसद भवन में मतदान करने की इजाजत दी गई। वहीं 77 सांसदों को दिल्ली से बाहर उनके गृह राज्यों में मतदान करने की अनुमति प्रदान की गई।
सांसदों ने संसद भवन और विधायकों ने अपने-अपने प्रदेश की राजधानियों में सुबह 10 से शाम पांच बचे तक वोट डाला। सांसदों के लिए संसद भवन के कमरा नंबर-63 को मतदान केंद्र बनाया गया था। विभिन्न राज्यों के आठ विधायकों के आग्रह पर उन्हें भी संसद भवन में मतदान करने की इजाजत दी गई। वहीं 77 सांसदों को दिल्ली से बाहर उनके गृह राज्यों में मतदान करने की अनुमति प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment