Thursday, July 26, 2012

पिता का शव पेंशन के लिए घर में रखा


चीन में बेरोजगार पुत्र ने अपने पिता की पेंशन पाने की चाहत में उसके शव को आधे साल तक घर में छिपा कर रखा। इससे पता चलता है कि बेरोजगारी किस तरह से एक बड़ी समस्या का रूप ले रही है।
जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक से ली के पिता की इस साल जनवरी में मौत हो गई थी। ली के पिता को प्रति माह 27 हजार युआन पेंशन मिलती थी। उसने पुलिस को इस डर से पिता की मौत की खबर नहीं दी कि इससे घर में पेंशन नहीं आ पाएगी। उसने शव को घर में अच्छी तरह छिपा दिया।
इसी बीच एक दिन ली का भाई पिता से से मिलने घर आया। ली ने उसे घर से भगा दिया। पड़ोसियों ने ली से पिता के बारे में पूछा तो उसने बताया ‌कि वे यात्रा पर गए हैं। इसके बाद घर से घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने घर से शव बरामद किया। पुलिस ने फर्जीवाडे के आरोप में ली को गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment