भंवरी केस में सुबूत, अब इंद्रा की तलाश
जोधपुर. सीबीआई को भंवरी की हत्या से जुड़े सबूत तो मिल गए हैं। अब उसने विधायक मलखान की बहन इंद्रा की तलाश तेज कर दी है।जालोड़ा की नहर से मिली घड़ी और जेवर की पहचान सीबीआई ने भंवरी के बेटे साहिल और जेल में बंद पति अमरचंद से करा ली है। रविवार को साहिल घर से इस घड़ी की चेन की एक ‘कड़ी’ भी साथ लाया था, उसका भी मिलान हो गया है। घड़ी की चेन ढीली थी इसलिए भंवरी ने एक कड़ी निकलवा रखी थी।
आरोपी ओमप्रकाश व कैलाश ने सीबीआई को बताया था कि राख के साथ भंवरी की घड़ी और जेवर नहर में डाल दिए थे। इन आरोपियों के बताए नहर के हिस्से में शनिवार को घड़ी और जेवर मिल गए। रविवार को सीबीआई ने भंवरी के बेटे साहिल को सर्किट हाउस बुलाया तो वह घर से घड़ी की चेन की एक कड़ी साथ लेकर आया।
भंवरी ने यह कड़ी अपनी कलाई के नाप के हिसाब से निकलवा रखी थी। इस कड़ी का मिलान घड़ी की चेन से हो गया और साहिल ने भी कह दिया कि घड़ी उसकी मां की ही है। बाद में जब कानों के लूंग दिखाए तो साहिल ने उनकी भी तस्दीक कर दी। इसके बाद सीबीआई घड़ी और कानों के लूंग लेकर जेल गई, जहां अमरचंद से भी उनकी पहचान कराई।
विशनाराम की स्कॉर्पियो की जांच :
सीबीआई ने रविवार को सीएफएसएल टीम को खेड़ापा थाने ले जाकर वहां रखी विशनाराम की स्कॉर्पियो की भी जांच कराई। इसी स्कॉर्पियो से भंवरी को जालोड़ा तक ले जाया गया था।
सीएफएसएल टीम ने स्कॉर्पियो के सीट कवर आदि के सैंपल लिए हैं ताकि उसमें भंवरी के बाल और खून की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। सीएफएसएल टीम नहर और स्कॉर्पियो से जुटाए सबूतों के सैंपल लेकर रविवार को दिल्ली लौट गई।
नहर में छानबीन पूरी, पानी चालू किया :
सीबीआई ने जालोड़ा में नहर के पानी से सबूत जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। नहर से अधजली हड्डियों के टुकड़े, दांत, जेवरात, घड़ी, बेसबॉल का बल्ला आदि निकले थे। नहर में सबूत तलाशने का अभियान गुरुवार को शुरू किया गया था, इसलिए उसका पानी रोक दिया था। रविवार को पानी फिर से चालू करवा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment