अब चुनाव प्रचार नही करेगें : अन्ना
नई दिल्ली।। समाजसेवी अन्ना हजारे आगामी पांच राज्यों के चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे। टीम अन्ना की अहम सदस्य किरन बेदी ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। कांग्रेस के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है क्योंकि टीम अन्ना के निशाने पर कांग्रेस ही थी. हालांकि जानकारों ने इसे टीम अन्ना के लिए भी राहत की खबर बताया है। जानकारों का कहना है कि मुंबई में आंदोलन के दौरान जिस तरह कम भीड़ जुटी, उससे चुनाव प्रचार में टीम अन्ना को जनता के समर्थन के लिए जूझना पड़ता। इस कदम से टीम अन्ना राहत महसूस करेगी।
किरन बेदी ने कहा, ' अन्ना की तंदुरुस्ती देश के लिए बहुत जरूरी है। अन्ना बीमार हैं और उनको टोटल केयर की जरूरत है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है, इसलिए वह आने वाले चुनावों में प्रचार करने नहीं जाएंगे। '
बेदी ने बताया कि शनिवार को कोर कमिटी की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा, "बैठक में मैं अन्ना के संदेशों से टीम मेंबर्स को रूबरू कराऊंगी। उसके बाद हम फैसले लेंगे. हमारे फैसले देश को जोड़ने के लिए होंगे, तोड़ने के लिए नहीं."
बेदी ने कहा कि अन्ना की हालत इस वक्त संवेदनशील है इसलिए उनका बहुत खयाल रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "इस बात का खयाल रखना है कि अन्ना से मिलने आने वाले लोगों से उनको कोई इन्फेक्शन तो नहीं है। बेदी ने कहा कि इस मामले में विजिटर मैनेजमेंट को बेहतर बनाना पड़ेगा।"
किरन बेदी ने कहा, ' अन्ना की तंदुरुस्ती देश के लिए बहुत जरूरी है। अन्ना बीमार हैं और उनको टोटल केयर की जरूरत है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है, इसलिए वह आने वाले चुनावों में प्रचार करने नहीं जाएंगे। '
बेदी ने बताया कि शनिवार को कोर कमिटी की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा, "बैठक में मैं अन्ना के संदेशों से टीम मेंबर्स को रूबरू कराऊंगी। उसके बाद हम फैसले लेंगे. हमारे फैसले देश को जोड़ने के लिए होंगे, तोड़ने के लिए नहीं."
बेदी ने कहा कि अन्ना की हालत इस वक्त संवेदनशील है इसलिए उनका बहुत खयाल रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "इस बात का खयाल रखना है कि अन्ना से मिलने आने वाले लोगों से उनको कोई इन्फेक्शन तो नहीं है। बेदी ने कहा कि इस मामले में विजिटर मैनेजमेंट को बेहतर बनाना पड़ेगा।"
No comments:
Post a Comment