Monday, January 9, 2012


            हेमराज की लाश छत पर ले जाना एक साजिश

नई दिल्ली. आरुषि हत्‍याकांड में पिता राजेश तलवार की मुश्किल बढ़ सकती है। एक निजी चैनल के मुताबिक गुजरात फॉरेंसिक लैब की एक रिपोर्ट उन्‍हें कठघरे में खड़ा करती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक हेमराज के कत्‍ल और तलवार के घर की छत पर पड़ी लाश की कड़ी जुड़ती है। माना जा रहा है कि नौकर हेमराज की लाश
छत पर ले जाना सोची-समझी साजिश थी..लैब रिपोर्ट से जुड़ी यह जानकारी ऐसे समय सामने आई है जब राजेश तलवार पर गिरफ्तारी का खतरा भी मंडरा रहा है। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को राजेश तलवार की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगी। राजेश और उनकी पत्नी नुपुर तलवार के खिलाफ शीर्ष कोर्ट ने बेटी आरुषि की हत्या का मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं। जस्टिस एके गांगुली और जेएस खेहर की बेंच अर्जी की सुनवाई करेगी। इसी बेंच ने तलवार दंपती की आपराधिककार्यवाही रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है अगर सुप्रीम कोर्ट में आज तलवार की याचिका खारिज हो गई तो फौरन वह गिरफ्तार भी हो सकते हैं। चौदह वर्षीय आरुषि 15-16 मई 2008 की मध्य रात्रि में नोएडा के अपने घर में मृत पाई गई थी।   

No comments:

Post a Comment