स्वामी के सबूतों को कोर्ट की मंजूरी
चिदंबरम को सह आरोपी बनाए जाने की मांग कर रहे जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में आज बतौर गवाह पेश हुए। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी याचिका में यह मांग भी की है कि चिदंबरम को कोर्ट में तलब किया जाए। इस मामले में हुई आखिरी सुनवाई में स्वामी ने कोर्ट से नए दस्तावेज पेश करने के लिए ज़्यादा समय मांगा था।
स्वामी तर्क दे चुके हैं कि 2008 में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के बीच हुईं कई बैठकों के ब्योरों समेत ऐसे कई दस्तावेज हैं, जो यह साबित करते हैं कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में चिदंबरम और राजा की मिलीभगत रही है। चिदंबरम ने अपने दावे के समर्थन में कागजात भी अदालत में पेश कर चुके हैं। उनका कहना है कि 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में राजा ने सिर्फ अपने बूते पर काम नहीं किया बल्कि स्पेक्ट्रम की दरें तय करने समेत कई नीतिगत फैसलों में चिदंबरम की भी अहम भूमिका रही, जिसके चलते स्वॉन और यूनीटेक जैसी निजी कंपनियां ने सरकारी खजाने को चूना लगाते हुए जमकर मुनाफा काटा।
No comments:
Post a Comment