Saturday, January 7, 2012


चुनाव होने तक पर्दे में रहेंगी माया?

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में जगह-जगह लगीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और यूपी की मुख्यमंत्री मायावती की मूर्तियों और उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी पर विधानसभा चुनावों के दौरान ' पर्दा ' पड़ सकता है। चुनाव आयोग इस बारे में सैद्धांतिक रूप से सहमत है। आयोग जल्द ही इस बारे में आदेश दे सकता है। यूपी की विपक्षी पार्टियों ने इस बारे में हफ्ते भर पहले चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इन पार्टियों का कहना था कि माया और उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियां चुनाव के दौरान उनको फायदा पहुंचा सकते हैं।
गौरतलब है कि मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान यूपी में कई पार्क बनाए हैं। इनमें उनकी और बीएसपी के चुनाव चिह्न हाथी की कई मूर्तियां लगाई गई हैं। माया की मूर्तियां लगाने के पीछे बीएसपी का तर्क है कि पार्टी के संस्थापक कांशीराम का यह सपना था। यह उन्हीं के सम्मान में लगाई गई हैं।
अकेले लखनऊ में मायावती की 9 मूर्तियां हैं। गोमतीनगर के भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में तो उनकी 24 फीट ऊंची कांसे की प्रतिमा बनाई गई है। माया की मूर्तियों को ढंकने के बारे में फैसला चीफ इलेक्शन कमिश्नर एस.वाई. कुरैशी और यूपी के वरिष्ठ इलेक्शन ऑफिसर्स की बैठक में लिया गया। कुरैशी ने यूपी में पहले दौर के चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

No comments:

Post a Comment